राहुल द्रविड़ क्या करेंगे : अपने क्रिकेट करियर में कभी नहीं आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच पद पर आसीन होकर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुख प्राप्त कर लिया है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत दिलाने के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया है। अब ऐसे में वह आगे क्या करेंगे, इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। आइए हम जानते है इस आर्टिकल में कि मिस्टर वॉल राहुल द्रविड़ का प्लानिंग क्या हो सकता है।
राहुल द्रविड़ आईपीएल टीम को कोचिंग दें सकते हैं:
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें आईपीएल में कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसकी पूरी संभावना है। अब बात रही कि द्रविड़ किस फ्रैंचाइजी के लिए काम करेंगे तो 4 टीमों के नाम सामने आ रहे हैं।
आरसीबी:
विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बीच दो भाइयों जैसा बर्ताव कई बार देखा गया है। इसके अलावा आरसीबी ने कभी खिताब नहीं जीता है तो नए सीजन से पहले राहुल द्रविड़ के साथ वे साझेदारी कर सकते हैं। हालांकि, यहां वे हेड कोच के तौर पर जॉइन कर सकते हैं। उनका होमटाउन भी बेंगलुरु है तो उनको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी।
केकेआर:
गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं। अगर वे भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो फिर गंभीर को अपना पद केकेआर से छोड़ना होगा। ऐसे में वह पद केकेआर में खाली होगा तो शाहरुख खान राहुल द्रविड़ को अप्रोच कर सकते हैं और उन्हें हेड कोच या मेंटॉर की भूमिका सौंप सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स:
फिलहाल राजस्थान रॉयल्स में कोई पद खाली नजर नहीं आता, लेकिन फिर भी जिस तरह से फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बैक करती है, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि वे अपने पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के लिए कोई न कोई जगह बना सकते हैं। द्रविड़ पहले भी आरआर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स:
दिल्ली कैपिटल्स लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है और टीम के मौजूदा हेड कोच रिकी पोंटिंग को भी अपना पद छोड़ना पड़ सकता है। अगर वह पद खाली होता है तो फिर दिल्ली की फ्रेंचाइजी द्रविड़ को अप्रोच कर सकती है, क्योंकि डीसी के क्रिकेट निदेशक और मेंटॉर सौरव गांगुली हैं। दोनों का रिश्ता किसी से छिपा हुआ नहीं है।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)