पहली बार Stock Market में निवेश करना चाह रहे हैं तो इने 5 बातों को राखें ध्यान-

पहली बार Stock Market में निवेश करना चाह रहे हैं तो इने 5 बातों को राखें ध्यान-

1- लंबी अवधि के लिए निवेश करें, शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म निवेशकों की अपेक्षा लंबी अवधि वाले निवेशक कई गुना अधिक धन कमाया है।

1- लंबी अवधि के लिए निवेश करें, शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म निवेशकों की अपेक्षा लंबी अवधि वाले निवेशक कई गुना अधिक धन कमाया है।

2- रिस्क मैनेजमेंट सफल निवेशकों का मूलमंत्र रहा है। इसके जरिए आसानी से लंबी अवधि में बड़ा पैसा बनाया जा सकता है।

3- शेयर बाजार में रिसर्च करना बहुत जरूरी है। बिना शेयर के रिसर्च के पैसे डूब सकते हैं, अगर आप रिसर्च नहीं कर सकते हैं तो इसके लिए फाइनेंशियल एडवाइजर से भी सलाह ले सकते हैं।  

5- अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाएं, इसमें इसमें सोना, म्यूचुअल फंड, डेट फंड आदि को शामिल करके एक विविधता भरा पोर्टफोलियो बनाएं। जो आपको मुनाफा दें।