ये 5 खिलाड़ी ने भारत को 10 सालों बाद टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया
1- अक्षय पटेल:
मैच में इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाजी को रोकने का श्रेय किसी को जाता है तो वो भारतीय स्पिनर हैं।
अक्षर पटेल ने जोस बटलर का विकेट ले इसकी शुरुआत की। उन्होंने अपने तीन ओवरों में हर ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिए। अक्षर ने इस मैच में चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
2- रोहित शर्मा:
विराट कोहली और ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने के बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेली और अर्धशतक जमाया।
रोहित ने 39 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। उनकी इस पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी।
3- सूर्य कुमार यादव:
रोहित के अलावा भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में किसी का योगदान रहा तो वो सूर्यकुमार यादव रहे।
सूर्यकुमार ने रोहित के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। सूर्या ने 36 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के मार 47 रन बनाए।
4- कुलदीप यादव:
कुलदीप यादव ने हैरी ब्रूक, सैम करन जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिए। कुलदीप ने अपने कोटे के चार ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट झटके।
5- हार्दिक पांड्या:
उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में अपना बल्ला खोला। उन्होंने 13 गेंदों पर 23 रन बना टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।