एसएससी भर्ती 2024 की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बुरी खबर है.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट भर्ती फेज 10 और 12 में कुछ पदों की भर्ती को रद्द कर दिया है. बता दें कि यह भर्ती कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत अपर डिविजनल क्लर्क/सब ऑफिसर कैडर के पर होनी थी.
एसएससी भर्ती परीक्षा 2024 के तहत सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर रद्द वैकेंसी की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
एसएससी ने ‘सेलेक्शन पोस्ट’ 2022 (चरण 10) में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर के दो पदों (कोड- NR18722) पर होने वाली भर्ती को भी रद्द कर दिया है.
एसएससी नोटिस में भर्ती रद्द करने की वजह भी बताई गई है. नोटिस में लिखा है- प्रशासनिक कारणों से पोस्ट रद्द कर दी गई है.