सबसे बड़ा उछाल

3 जुलाई को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 597.77 अंक की उछाल के साथ 80,039.22 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया.

निफ्टी भी नया शिखर छूने में कामयाब रहा. निफ्टी 168.3 अंक की बढ़त के साथ 24,292.15 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया.

 शेयर बाजार में ये तेजी मजबूत वैश्विक रुझानों और बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के कारण आई है. 

ये तेजी लोकसभा चुनावों से पहले के बाजार के अनुमानों को सही साबित कर रही है.

साल 2024 में अब तक शेयर बाजार का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस वर्ष की पहली छमाही में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने निवेशकों को करीब 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे आने वाले समय में भी यह ट्रेंड जारी रह सकता है.