18वीं किस्त इन किसानों को नहीं मिलेगा, किस्त लेने के लिए करे यह काम
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना के जरिए किसानों की आर्थिक मदद की जाती है और हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है।
इस बार 18वीं किस्त का लाभ कई किसानों को नहीं मिल सकता है। अगर आप पीएम किसान योजना के पात्र हैं तो यह काम करे।
इस योजना में किसानों को 17 किस्त के पैसे मिल चुक हैं और अब अगली बारी 18वीं किस्त की है। नियमों के तहत अक्तूबर में ये किस्त जारी हो सकती है।
अगर योजना से जुड़े कोई किसान तय समय तक ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे तो उनकी किस्त अटक सकती है। पहले ही विभाग की तरफ से ये साफ किया गया था कि योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को ई-केवाईसी करवानी है और नहीं करवाने पर किस्त से वंचित रह जाएंगे।
अगर आपने योजना का फोर्म गलत भरा है जैसे- जेंडर गलत भरा है, नाम ही गलत है या पते से लकेर कोई और गलत जानकारी दी गई है आदि। ऐसी स्थिति में आपका आवेदन रद्द कर आपको किस्त के लाभ से वंचित रखा जा सकता है। इस आज ही सुधार कर लें।