भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत योजनाओं में लाभ के लिए लाभार्थियों को कुछ पात्रताएं पूरी करनी होती है.
ध्यान रहे योजना के तहत जिन आवेदकों के घर में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी कर रहा होता है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता.
परिवार की सालाना इनकम 1.5 लाख रुपये से ज्यादा होती है. उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता.
प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होता है.
यहां से आवेदन पूरा करने के बाद अगर आपका आवेदन सही होता है तो पूरी प्रक्रिया होने के बाद सब्सिडी आपके खाते में भेज दी जाती है.