हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद, बदल गई मुम्बई की फिजां 

वनडे वर्ल्ड कप में टखने की चोट के बाद हार्दिक पांड्या की वापसी की यात्रा निराशा और हताशा से भरी हुई थी।

आईपीएल में गुजरात टाइटंस से मुम्बई इंडियंस में वापसी और कप्तानी देना फैंस को कतई पसंद नहीं आया।

पूरे आईपीएल सीजन-17 में हार्दिक की जबरदस्त हूटिंग की गई, 

यहां तक कि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फैंस से बोला कि हार्दिक भी भारतीय खिलाड़ी है, हूटिंग मत करो।

टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल किए जाने पर भी फैंस खुश नहीं थे। लेकिन यही से उन्होंने अपनी वापसी की।

हार्दिक पांड्या ने यहां परेड से पहले ट्रॉफी के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा

‘जल्द ही मिलते हैं, वानखेड़े.’ स्टेडियम के अंदर 'हार्दिक...हार्दिक' के नारे गूंज रहे थे.