आ गई 2 लाख सैलरी वाली सरकारी नौकरी, यहां करें अप्लाई
REC Power Development & Consultancy Limited में निकली अलग-अलग वैकेंसी के लिए योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 25 पदों पर भर्ती होगी जिनका डिटेल इस प्रकार है.
ये पद ह्यूमन रिसोर्सेज डिपार्टमेंट, कंपनी सेक्रेटियाट, लॉ, आईटी, सीएसआर आदि विभागों के लिए हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के हिसाब से अलग है. इस काम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है recpdcl.in. पर जाएं और पूरी जानकारी प्राप्त करें.
सैलरी : डिप्टी मैनेजर इंजीनियरिंग पद के लिए कैंडिडेट को महीने के 70000 से लेकर ₹200000 तक दिए जाएंगे. वहीं ऑफिसर इंजीनियरिंग पद के लिए कैंडिडेट को महीने के 50000 से 160000 रुपए तक दिए जाएंगे.
योग्यता: बीई, बीटेक किए उम्मीदवारों से लेकर सीए, सीएमए पास या फिर एमबीए या पीजी डिप्लोमा किए कैंडिडेट तक आवेदन कर सकते हैं.