ये IPO खुलते ही टूट पड़े निवेशक, 333 मुनाफा का अनुमान 

एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma ) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला है. पहले ही दिन टूट पड़े निवेशक.

इस समय ग्रे मार्केट में इश्‍यू के शेयर 33 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

एमक्योर फार्मा ने 2 जुलाई को एंकर निवेशकों से 582.61 करोड़ रुपये जुटाये हैं. दिग्गज एंकर निवेशकों ने इसमें हिस्सा लिया है.

इस इश्‍यू के अनलिस्‍टेड शेयर 33 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

यह आईपीओ 5 जुलाई 2024 तक आवेदन के लिए खुला रहेगा. निवेश का सुनहरा मौका निवेशकों के लिए.

उपयुक्त जानकारी न्यूज़ वेबसाइट से एकत्रित की गई है। हमारा उद्देश्य आपकी जानकारी बढ़ना था। हम किसी आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह पर ही निवेश करें)