10वीं पास युवाओं के लिए आईं बंफर वैकेंसी, 50,000 सीट के लिए यहां करें अप्लाई 

10वीं पास के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी और डाक विभाग ने बंपर वैकेंसी निकाली है.

35,000 सीट के लिए इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट में जीडीएस पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से केवल दसवीं पास होना जरूरी है। आवेदन प्रक्रिया 25 जून से शुरू कर दी गई है, जो 15 जुलाई 2024 तक चलेगी. इस भर्ती की अधिक डिटेल जानने के लिए इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.

कर्मचारी चयन आयोग में 8,326 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपये से 22,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा. एसएससी भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने दसवीं पास युवाओं के लिए 6,000 पदों के लिए नौकरियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं.