2024 की 5 बेहतरीन ई-बाइक और ई-स्कूटर
2024 की 5 बेहतरीन ई-बाइक और ई-स्कूटर

ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो आपके पुराने बाइक-स्कूटी बेचने पर मजबूर कर देगा

आजकल ई-बाइक और ई-स्कूटर का समय चल रहा है, कारण लगातार पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण ऐसा अक्सर देखा जाता है कि युवाओं और युवतियों का झुकाव ई-बाइक और ई-स्कूटर की तरफ हो रहा है। यही नहीं पेट्रोल बाइक और स्कूटर की बजाय लोग अब पर्यावरण और सरकार के बढ़ावे के कारण की लोगों में ई-बाइक और ई-स्कूटर अच्छा खासा लोकप्रिय होता जा रहा है। लेकिन जब आप इन्हें खरीदने शोरूम में जाएंगे तो कंफ्यूज हो जाएंगे की कौन सा ई-बाइक और ई-स्कूटर अपने घर ले जाएं। इसका भी समाधान इस आर्टिकल में है। हम आप साल 2024 की 5 बेहतरीन ई-बाइक और ई-स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके पुराने बाइक-स्कूटी को बेचने पर मजबूर कर देगा।

2024 की 5 बेहतरीन ई-बाइक और ई-स्कूटर –

1- बजाज चेतक ई-स्कूटर-

बजाज के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक इलेक्ट्रिक की एक्स शोरूम प्राइस 1.22 लाख रुपये से लेकर 1.43 लाख रुपये तक है और इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 90 km तक की है। इसपर आप जब सवार होकर निकलेंगे तो किसी खानदानी रईस लगेंगे।

2- इलेक्ट्रिक स्कूटर “सिंपल वन”-

सिंपल एनर्जी के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन की एक्स शोरूम प्राइस 1.45 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये है और कंपनी की मानें तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 200 किलोमीटर से ज्यादा चल सकता है। जो आपके लिए काफी किफायती है।

3- ऐथर 450X-

ऐथर एनर्जी के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.49 लाख रुपये तक है और इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 165 किलोमीटर तक की है। यह ई-स्कूटर मिडिल क्लास फैमिली के लिए काफी किफायती है।

4- टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर-

टीवीएस आईक्यूब भी टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.61 लाख रुपये तक है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की सिंगल चार्ज पर रेंज 100 किलोमीटर तक की है। बजट इलेक्ट्रिक सेगमेंट में यह काफी अच्छा है।

5- ओला एस1 प्रो-

ओला एस1 प्रो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है। ओला एस1 प्रो की एक्स शोरूम प्राइस 1.40 लाख रुपये है और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है। यह काफी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसे लोग हाथों हाथ लेना पसंद करते हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे-

पेट्रोल स्कूटर की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से मेंटेन किया जा सकता है. दरअसल, बैटरी से चलने वाले स्कूटर में काफी कम पार्ट्स होते हैं. इसलिए इनकी रिपेयरिंग और मेंटेनेंस में ज्यादा झंझट नहीं रहता है. रेगुलर सर्विस के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते. वहीं, कम पार्ट्स होने से स्कूटर भी कम खराब होते हैं.

कौन सी बैटरी वाली लेनी चाहिए?
इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो तरह की बैटरी- फिक्स्ड और रिमूवेबल आती है. ओला और एथर जैसी कंपनिया फिक्स्ड बैटरी देते हैं, जबकि हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी मिलती है. रोजाना 20-30km का सफर करते हैं तो फिक्स्ड बैटरी काम कर जाएगी. अगर इससे ज्यादा की जरूरत है तो रिमूवेबल बैटरी वाले स्कूटर चुनना सही रहेगा.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *