पीछले शनिवार का दिन जहां भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए गर्व वाली थी, वहीं इस शनिवार 6 जुलाई को भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं करने वाली टीम से हार गई। बता दें जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंची टी20 विश्व विजेता टीम 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच हार गई। इस हार ने की सवाल भी खड़े कर दिए कि क्या आईपीएल के हीरो अंतरराष्ट्रीय मैच में फिट बैठेंगे। यह 3 आईपीएल के हीरो ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर दिया है, आइए जानते है इस आर्टिकल में।
5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने क्लाइव मदांडे की 29 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 102 रन ही बना सकी। गिल और सुंदर के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। लेकिन भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया कि आखिर आईपीएल का हीरो जिम्बाब्वे जैसी देश के खिलाफ जीरो कैसे हो गया।
टी-20 डेब्यू प्लेयर अभिषेक शर्मा और रियान पराग और ध्रुव जुड़ेल फ्लॉप:
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तीनों बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं, रियान पराग और ध्रुव जुरेल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। हालांकि, डेब्यू मुकाबले में तीनों का बल्ला खामोश रहा।
बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध भारतीय टीम फेल रही:
हमेशा से विपक्षी टीम को अपनी बल्लेबाजी से खौफ पैदा करने वाले भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ फेल रही। कप्तान ने पहले मैच में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए। वहीं, सुंदर ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। इस मैच में गायकवाड़ सात, पराग दो, रिंकू सिंह शून्य, जुरेल छह, बिश्नोई नौ, आवेश 16, मुकेश शून्य रन बनाए। वहीं, खलील बिना खाता खोले नाबाद रहे।
अब सीरीज का दूसरा मैच रविवार को होगा। यह मैच भारतीय टीम हर हाल में जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। लेकिन इसके लिए भारतीय बल्लेबाज को अपना जलवा दिखाना होगा।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)