T-20 WC Final टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला, शनिवार, 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारत के लिए अनलकी मैदान बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा. भारत10 साल बाद फाइनल में पहुंचा है और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार टीम इंडिया फाइनल मुकाबला खेलेगी, जबकि साउथ अफ्रीका इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में दोनों ही टीमें दमदार फॉर्म में है.
खास बात यह भी है कि पूरे टूर्नामेंट में नहीं भारतीय टीम ने हार का स्वाद चखा है और नहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम ने हार का मुंह देखा है. ऐसे में फैंस को दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबले देखने को मिल सकता है। अगर हम बात करें दक्षिण अफ्रीका के तीन बेहतरीन फोर्म में चल रहे खिलाड़ी की तो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही तीनों खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी इन तीनों खिलाड़ी के खिलाफ रणनीति से खेले तो भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीत सकती है। तो आइए जानते हैं कि वह तीनों खिलाड़ी कौन है.
कगिसो राबडा:
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के सामने कगिसो रबाडा की बॉलिंग एक सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है। रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखा रहे हैं। ऐसे में फाइनल की टक्कर के लिए रोहित सेना को रबाडा से संभलकर रहना होगा।
एडेन मारर्कम:
भारत के खिलाफ फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम बल्लेबाजी में सिरदर्द बन सकते हैं। मार्करम खास तौर से स्पिन गेंदबाजी को बेहतरीन अंदाज में खेलते हैं। ऐसे में टीम इंडिया अगर मार्करम का विकेट जल्दी निकाल लेते हैं तो फिर काम आसान हो सकता है।
केशव महाराज:
भारत के सामने दूसरी सबसे बड़ी चुनौती स्पिन गेंदबाज केशव महाराज की फिरकी हो सकती है। बारबाडोस में अगर पिच से स्पिनर को मदद मिली तो केशव महाराज टीम इंडिया के लिए एक बड़ा रोड़ा साबित हो सकते हैं।
भारत के लिए अनलकी मैदान:
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल में खेला जाएगा. इस पिच पर अब तक भारतीय टीम ने सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से केवल 1 में जीत मिली है. दरअसल, 2010 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर खेला था, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी. वहीं तीसरा मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत को आसान जीत मिली थी. हालांकि किंग्स्टन ओवल के पिच पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक एक भी टी-20 मैच नहीं खेला गया है.
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)