Surya Kumar Yadav’s match winning catch : आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत साउथ अफ्रीका को रन से हरा दिया। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही हना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इस मैच में तीन ऐसे खिलाड़ियों ने छाप छोड़ी जिससे कोई उम्मीद नहीं थी। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में ।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत साउथ अफ्रीका
विराट कोहली:
विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के फाइनल में 76 रन की पारी खेली। विराट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 विश्व कप से संन्यास की घोषणा कर दी। इस मुकाबले से पहले विराट ने इस टी20 विश्व कप में 7 मैच खेले थे और कुल 75 रन बनाए थे। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
हार्दिक पांड्या:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने कमाल कर दिया. हार्दिक ने पीछे चल रहे भारत की वापसी क्लासेन का विकेट लेकर किया. मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने काफी आगे चल रही थी लेकिन हार्दिक की वो गेंद जैसे जादुई बॉल थी. इस मैच के हीरो हार्दिक पांड्या रहे उन्होंने इस मैच में 3 ओवर फेंके और तीन सबसे अहम विकेट अपने नाम किए.
सूर्य कुमार यादव का मैच विनिंग कैच:

फाइनल मैच में 20 ओवर तक साउथ अफ्रीका और भारत ही टीमें बारबर बनी हुई थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव के द्वारा बाउंड्री पर लपका गया डेविड का मिलर का चमत्कारिक कैच टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। पारी के 20वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच लपका। सूर्यकुमार यादव के इस कैच के बदौलत ही साउथ अफ्रीका की टीम बैकफुट पर आ गई और इसके बाद हार्दिक ने फिर कोई मौका नहीं दिया। अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम को 16 रन की जरूरत थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 9 रन दिए जिससे भारत ने 7 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)