बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फैमिली शत्रुघ्न सिन्हा फैमिली में शहनाई बजने वाली है और 23 जून को शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी जहीर इकबाल से होने वाली है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी की शादी उनके परिवार के मर्जी के खिलाफ हो रही है। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी की खुशी के लिए वह भी खुश है। उन्होंने सीधा तौर पर यह अलार्म भी कर दिया है कि जो बेटी की मर्जी रहेगी वह भी उनकी मर्जी रहेगी।
सोनाक्षी के पापा शत्रुघन तो उनके शादी के लिए मान चुके, लेकिन उनके फैमिली वाले की क्या मर्जी है वह अब तक सही रूप से सामने नहीं आ पाई है। लेकिन समय के साथ को बातें भी सामने आ जाएगी, जिसका फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार भी है। अगर हम बात करें की फैमिली की मर्जी के बिना सेलिब्रिटीज की शादी करने की तो इसकी लिस्ट काफी लंबी है, जिसमें शाहरुख खान से लेकर विशाखा बसु तक शामिल है। लिए हम जानकारी के लिए वह सब जानते हैं।
भाग्यश्री-
मैंने प्यार किया मूवी से रातों रात स्टार बनने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। बता दें कि भाग्यश्री ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। एक्ट्रेस ने हिमालय दसानी से भाग कर शादी की थी।
शाहरुख खान-गौरी खान-
शाहरुख और गौरी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। गौरी का परिवार इस शादी के खिलाफ था। हालांकि अब यह कपल एक आइडियल कपल के रुप में जाने जाते हैं।
टीवी की शांति “मंदिरा बेदी”
मंदिरा बेदी और राज कौशल ने भी परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। बता दें कि मंदिरा बेदी दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक शांति में लीड रोल किया था।
शक्ति कपूर और शिवानी कोल्हापुरे-
शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे का परिवार इस शादी के खिलाफ था। लेकिन दोनों ने अपने प्यार को चुना। दोनों की लाइफ काफी अच्छे से वर्षों से चल रही है।
टीवी एक्टर्स रक्षंदा खान-
रक्षंदा खान ने सचिन त्यागी से शादी की थी। रक्षंदा का परिवार इस शादी के खिलाफ था क्योंकि सचिन तलाक शुदा थे।
शत्रुघ्न सिन्हा की अपनी बेटी की शादी पर बयान
“मुझे बताओ ये किसकी जिंदगी है, ये मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है, जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं और गर्व करता है। वो मुझे अपनी ताकत कहती है, मैं निश्चित रूप से शादी में मौजूद रहूंगा। मैं क्यों नहीं रहूंगा?”
शत्रुघन सिन्हा ने उनके और सोनाक्षी की शादी को लेकर गलत खबर फैलाने वालों को खामोश बोला है। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें अपने सिग्नेचर डायलॉग से सावधान करना चाहूंगा: खामोश, इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है। केवल अपने काम से काम रखो।”