सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल और सलमान खान, तीनों का है अनोखा रिश्ता
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल और सलमान खान, तीनों का है अनोखा रिश्ता

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल और सलमान खान, तीनों का है अनोखा रिश्ता

अब जबकि शत्रुघ्न सिन्हा की इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा और बिजनेसमैन के बेटे जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन क्या आपको पता है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और सोनाक्षी-जहीर का क्या रिश्ता है। आइए हम आपको सब बताते हैं कि तीनों में अनोखा रिश्ता है।

सलमान खान ने ही दोनों को मिलवाया था:

वैसे तो कुछ कंफर्म सोनाक्षी और जहीर ने अपनी लवस्टोरी के बारे में नहीं बताया है. मगर मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सलमान खान ने ही सोनाक्षी की मुलाकात जहीर से करवाई थी. बस फिर दोनों की दोस्ती हुई और प्यार हो गया. अब दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं.

सलमान खान ने दोनों को लॉन्च किया था

सोनाक्षी सिन्हा की तरह जहीर इकबाल को लॉन्च भी सलमान खान ने ही किया था. साल 2019 में जहीर इकबाल ने नोटबुक (Notebook Movie) से डेब्यू किया था जो कि हॉलीवुड फिल्म टीचर्स डायरी का अडैप्टेशन था. इस फिल्म को सलमान खान ने ही प्रोड्यूस किया था. हालांकि जहीर का डेब्यू फ्लॉप रहा था.

मुश्किल में सलमान खान ने जहीर के पिता से कर्ज लिया था:

साल 2018 की बात है जब सलमान खान ने इस बात को खुद बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर जहीर इकबाल और उनके पिता के साथ फोटो शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपने पुराने दिनों में जहीर के पिता से 2011 रुपये उधार लिए थे.

उस साल सलमान ने लिखा था- ‘इकबाल रतनसी किशोरावस्था में मेरे निजी बैंक की तरह काम करते थे. आज भी मेरे ऊपर उनका 2011 रुपये का कर्ज है. भगवान का शुक्र है कि उन्होंने आज तक अपनी उधारी का ब्याज नहीं मांगा..’

सलमान खान और जहीर इकबाल की गहरी दोस्ती:

जहीर इकबाल और सलमान खान की दोस्ती कैसे हुई. वो फोटो भी आपने देखी होगी जिसमें जहीर को सलमान ने गोद में लिया हुआ है. तो बता दें सलमान खान को वह अपने पिता की वजह से जानते हैं. जहीर इकबाल के पिता बिजसनेमैन हैं जिनका नाम इकबाल रत्नासी हैं. वह ज्वैलरी कारोबारी हैं. उनकी सलमान खान से काफी पुरानी दोस्ती है.

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *