Rohit-Kohli’s T-20 retirement भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज आइडल क्रिकेटर कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। यह घोषणा तब की गई जब भारतीय टीम ने 17 सालों बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न मना रही थी। दोनों बल्लेबाजों के संन्यास की बात सुनकर ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ और बांकी खिलाड़ियों ने दोनों से क्या मिन्नत की ये सब जानते हैं इस आर्टिकल में।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार विदाई:
विराट कोहली अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल में प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए तो रोहित ने बतौर कप्तान जीत के साथ विदाई ली. इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था किसी भी दिग्गज क्रिकेटर की संन्यास का. दोनों ने जब टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में संन्यास की बात बताई तो ड्रेसिंग रूम का माहौल खुशी के बीच भावनाओं में बदल गया. इसका खुलासा मैच के दौरान ऐतिहासिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव ने की.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद दोनों को मनाया गया था: सूर्या
सूर्य कुमार यादव ने बताया कि भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद माहौल में भावुकता थी ही, ये तब और बढ़ गई जब दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास का भी ऐलान कर दिया. इसके बाद तो सभी इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि डगआउट और ड्रेसिंग रूम में इन दोनों से कहा जा रहा था कि अभी रुक जाओ. अगला वर्ल्ड कप भारत में ही है.
अगला टी-20 वर्ल्ड कप भारत में, मत लो संन्यास:
सूर्या ने कहा कि, ‘ऐसे मोमेंट पर खेल को छोड़ना बहुत मुश्किल होता है. अच्छी बात है कि उन्होंने इतने बड़े मौके पर खेल को अलविदा कहा है. जब वे लोग डगआउट, ड्रेसिंग रूम में बैठे थे तब हम लोग यही बोल रहे थे कि ‘कोई बात नहीं अभी डेढ़ साल है, दो साल बाद भारत में ही है वर्ल्ड कप, तो सब अगल-बगल खड़े होकर यही बोल रहे थे कि यह सब बातें मत करो. अगले साल देखेंगे.’ लेकिन दोनों ने शायद मन बना लिया था और पहले बनाया हुआ था. मुझे लगता है कि इससे बढ़ि मौका नहीं होता.
भारतीय सरजमीं पर अगला टी-20 वर्ल्ड कप पर भी नहीं माने:
दोनों को संन्यास लेने से रोकने की कोशिश हुई थी लेकिन वे नहीं माने. कोहली अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल में प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए तो रोहित ने बतौर कप्तान जीत के साथ विदाई ली. सूर्या ने कहा कि डगआउट और ड्रेसिंग रूम में इन दोनों से कहा जा रहा था कि अभी रुक जाओ. अगला वर्ल्ड कप भारत में ही है. फिर भी दोनों अपनी बातों पर अडिग रहे और मैच प्रजेंटेशन में कोहली ने संन्यास के ऐलान के बाद माहौल बदल दिया.
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)