T-20I से संन्यास ले चुके विराट-रोहित : वेस्टइंडीज सह अमेरिका की मेजबानी में खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ही भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 से संन्यास लेकर फैंस को अचंभित कर दिया। लेकिन क्या वह साल 2028 में लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलेंगे, यह बड़ा सवाल सामने आ गया है। इसपर विराट कोहली का रियेक्सन भी सामने आ गया है और यह रियेक्सन आखिर क्या है आइए जानते है इस आर्टिकल में।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 17 सालों के टी20 वर्ल्ड कप के इंतजार को खत्म किया और 4 जुलाई को भारत पहुंचे। जहां सबसे पहले वह भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पीएम आवास पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके अनुभवों के बारे में जाना। जब बारी आई टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की तो पीएम मोदी ने उनसे ओलंपिक 2028 पर सवाल किया। उन्होंने भी बेबाकी से जवाब दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने द्रविड़ से 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में खेला जाने वाले क्रिकेट के बारे में पूछा और इसके लिए भारत की योजनाओं और तैयारियों पर उनकी सोच के बारे में पूछा।
पीएम के सवाल पर राहुल द्रविड़ का जवाब:
द्रविड़ ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने के महत्व के बारे में बात की और कहा कि यह क्रिकेट के लिए गर्व की बात है। अपनी बातचीत के अंत में द्रविड़ ने कहा कि 2024 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ी, जिनमें युवा रोहित और विराट भी शामिल हैं, 2028 ओलंपिक में भाग लेंगे। इतना बोलते ही पूरा माहौल हंसी में बदल गया और विराट कोहली का भी रियेक्सन सामने आ गया।
विराट कोहली का ओलंपिक में खेलने पर रियेक्सन:
हेड कोच के इस बात से वहां बैठे सभी क्रिकेटर और पीएम मोदी को हंसने लगे क्योंकि पिछले हफ्ते वर्ल्ड कप फाइनल खत्म होने के बाद रोहित और विराट दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की थी। इसके अलावा, कोहली ने राहुल द्रविड़ की बातों को सुनते ही हाथ जोड़कर कहा ‘अब मुझे छोड़ दो’।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)