Australia’s record broken in T-20 final: वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 काफी रोमांचक रहा। इस पूरे टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने तो कितने रिकॉर्ड टूटे भी। इन सभी रिकॉर्ड बनते टूटते के बीच हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार चैंपियन बनी। इस सबके बीच टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार रहा और कई रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुई आइए जानते हैं इस आर्टिकल में आखिर टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों के नाम कौन सा रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
टी-20 वर्ल्ड कप में उम्र में रोहित, गेंदबाजी में अर्शदीप और बुमराह के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
रोहित शर्मा:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। रोहित शर्मा ने 37 साल और 60 दिनों की उम्र में खिताबी जीत हासिल की। यह उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी था और उन्होंने यादगार टूर्नामेंट जीता।
अर्शदीप सिंह:
टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी और भारत के अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हो गया है। वानिंदु हसरंगा पीछे छूट गए हैं, जिन्होंने 16 विकेट 2021 के टी20 विश्व कप में चटकाए थे। दोनों के 17-17 विकेट है।
जसप्रीत बुमराह:
भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 8.3 लेख साथ एक संस्करण में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत के साथ समापन किया। 2022 में एनरिक नॉर्खिया का गेंदबाजी औसत 8.5 था।
टी-20 फाइनल में टूटा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड:
टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टी20 विश्व कप के फाइनल में अभी तक सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। भारत ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए।
अजय रहते हुए भारत बना चैंपियन:
टीम के तौर पर देखा जा तो भारतीय टीम ने बिना कोई मैच गंवाए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। 8 मैच जीतकर भारत विश्व चैंपियन बना। टीम का एक मैच बारिश में धुल गया था। इतने ही मैच साउथ अफ्रीका ने जीते, लेकिन उनको फाइनल में हार मिली। जो आज तक किसी भी देश ने नहीं किया है।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)