PM Vishwakarma Yojana: भारत सरकार छोटे कारीगरों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की हुई है, जहां पर बिना गारंटी 3 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाता है। अगर आप छोटे कारीगर है तो आपके लिए यह खबर बड़े काम की है कि इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते हैं और क्या क्या पात्रता है इस लोन को प्राप्त करने की। तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।
पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत कोई भी किसी किल्ड वर्कर अपना बिजनेस शुरू कर सकता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य धोबी, दर्जी, मोची, कारपेंटर, लोहार, ताला बनाने वाला, मिट्टी के बर्तन बनाने वाला, मूर्तिकार, मछली का जलवाने वाला, पत्थर तोड़ने वाला, टूल किट निर्माता, झाड़ू बनाने वाले आदि छोटे कारीगरों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
लोन का प्रकार:
इस योजना में लोन दो चरण में दिया जाता है. पहले एक लाख की राशि दी जाती है और बाद में बिजनेस को बढ़ाने के लिए 2 लख रुपए दिए जाते हैं. यह लोन 5% की ब्याज दर से दिया जाता है. इस योजना के लिए आवेदन कर रहे आवेदक को योजना में शामिल 18 ट्रेड्स में से किसी एक ट्रेड का होना जरूरी है.
इस योजना की की खास बात यह है कि योजना में इसके लिए ट्रेनिंग दी जाती है जो कि हफ्ते भर की होती है और उसे दौरान ₹500 प्रतिदिन का स्टाइपेंड भी दिया जाता है.
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है:
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को 18 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक के पास मान्यता प्रताप संस्थान से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. इसके साथ योजनाओं में शामिल 140 जातियों में से आवेदक को किसी एक जाति का होना जरूरी है।
योजना के इस तरह से आवेदन करें:
1- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा.
2- इसके बाद आपको हाऊ टू रजिस्टर पर क्लिक करना होगा.
3- फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
फिर आपको वेरिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म सामने आ जाएगा. फार्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. आखिर में आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा.