बारिश में जमकर लो सेल्फी, ओप्पो ने लॉन्च किया भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन है
बारिश में जमकर लो सेल्फी, ओप्पो ने लॉन्च किया भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन है

बारिश में जमकर लो सेल्फी, ओप्पो ने लॉन्च किया भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन है

देश में मानसून की दस्तक शुरू हो गई है। देश के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो रही है और बांकी कुछ हिस्सों में एक हफ्ते में बारिश हो सकती है। लेकिन मानसून में जितना मज़ा बारिश में भिगने में आता है, उतना है टेंशन आपके स्मार्टफोन के अंदर पानी जाकर हजारों रुपए की नुकसान की होती है। लेकिन अब इसका टेंशन ओप्पो मोबाइल कंपनी ने दूर कर दिया है। ओप्पो ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो हर तरफ से पानी से सुरक्षित है। आइए हम इस आर्टिकल में जानते हैं।

 F27 Pro Plus 5G Oppo का नया स्मार्टफोन लॉन्च:

OPPO के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Oppo F27 Pro Plus 5G है. OPPO F27 Pro Plus 5G भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन है. आइए इस फोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं.

डिस्प्ले और कैमरा है दमदार:

बारिश में जमकर लो सेल्फी, ओप्पो ने लॉन्च किया भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन है
बारिश में जमकर लो सेल्फी, ओप्पो ने लॉन्च किया भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन है

OPPO के इस 5G फोन में आपको 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है.इस फोन को दो कॉन्फिगरेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है. अगर फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर का यूज किया गया है.

सेल्फी प्रेमियों के लिए खास कैमरा:

फोन के कैमरे की बात करें तो F27 Pro Plus में बैक में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वही फ्रंट में इसमें  8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

बैटरी लाइफ जबरदस्त:

बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

F27 Pro Plus 5G की कीमत:

OPPO ने इस फौन को दो कॉन्फिगरेशन 128GB और 256GB स्टोरेज में उतारा है. जहां 128GB स्टोरेज की कीमत 27 हजार 999 रुपये है. तो वहीं 256GB की कीमत 29 हजार 999 रुपये रखी गई है.

फोन का कलर:

इसके अलावा अगर हम कलर ऑप्शन की बात करें तो F27 Pro Plus 5G यूजर्स को डस्क पिंक और मिडनाइट नेवी में मिलेगा. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि OPPO F27 Pro Plus 5G भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *