90 के दशक में अपने हुस्न का जादू चलाकर करोड़ों दिलों को धड़काने वालीं अभिनेत्री करिश्मा कपूर खुद प्यार के मामले में बेहद बदनसीब रही हैं. करिश्मा की गिनती 90 के दशक की टॉप हसीनाओं में होती थी. लेकिन उन्हें कभी सच्चा प्यार नहीं मिला। लव अफेयर के बाद शादी भी सफल नहीं रही। आइए हम जानते हैं इस पूरे आर्टिकल में।
करिश्मा कपूर-अजय देवगन रिश्ता-
सबसे पहले करिश्मा कपूर का नाम अजय देवगन के साथ जुड़ा। दोनों की फिल्मों में जोड़ी बनी और इसी के साथ उनके अफेयर की भी खबरें आने लगीं। रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म ‘जिगर’ की शूटिंग के दौरान इनकी नजदीकियां बढ़ी थीं। वहीं करिश्मा कपूर की जब अजय देवगन को लेकर अफेयर की चर्चा होने लगी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में सफाई देते हुए जेह वाडिया का जिक्र किया था। ‘स्टारडस्ट’ से बातचीत में करिश्मा ने अजय देवगन के बारे में बातें की और कहा, ‘मेरा यकीन कीजिए, हम सिर्फ दोस्त हैं। मुझे नहीं पता कि वो मेरे बारे में क्या सोचते हैं क्योंकि उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया है।
करिश्मा कपूर अक्षय खन्ना स्टोरी-
करिश्मा कपूर की लाइफ में अक्षय खन्ना की भी एंट्री हुई और 90 के दशक में एक-दूसरे के करीब आ गए थे। तब करिश्मा और अजय देवगन के ब्रेकअप की खबरें थीं । कहते हैं कि दोनों के बीच अफेयर को हवा तब मिली उन्होंने साथ में एक फोटोशूट करवाया। इसमें करिश्मा और अक्षय के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री ने इंडस्ट्री में जमकर तहलका मचा दिया था। बताया जाता है कि करिश्मा कपूर के पापा रणधीर कपूर को अक्षय खन्ना काफी पसंद थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
करिश्मा कपूर-अभिषेक बच्चन की सगाई टूटी-
करिश्मा कपूर बच्चन परिवार की बहू बनते-बनते रह गईं। करिश्मा कपूर की सगाई महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ हो गई थी। इसके बाद ये सगाई टूट गई और इसकी वजह भी करिश्मा की मां बबीता ही बनी थीं।
करिश्मा कपूर का पति से खटास-
करिश्मा के पति संजय कपूर एक बड़े बिजनेसमैन हैं और वो मुंबई में नहीं बल्कि दिल्लमें रहते हैं और शादी के बाद खुद करिश्मा भी दिल्ली शिफ्ट हो गई थी. ऐसे में करिश्मा ने शादी की तो लोगों को लगा कि वो एक लग्जरी जिंदगी की तरफ जा रही हैं, लेकिन ऐसा हो ना सका क्योंकि करिश्मा को इस शादी को काफी ज्यादा सहना पड़ा या कहें कि वो नर्क और टॉर्चर की तरफ जा रही थी और उन्हें पहले दिन से ही प्रताड़ित किया जाने लगा था. फिर आगे दोनों में तलाक हो गया.
50 की हुई करिश्मा, मना जन्मदिन-

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. करिश्मा ने आधी रात को अपनी फैमिली के साथ अपने स्पेशल दिन को सेलिब्रेट किया. उनके चचेरे भाई आदर जैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे पार्टी की एक झलक साझा की. तस्वीर में करिश्मा काले रंग की ड्रेस, गोल्डन बर्थडे कैप और सैश में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. हम उसके स्पेशल दिन के लिए सुंदर गुब्बारे की सजावट भी देख सकते हैं. जिस चीज़ ने हमारा ध्यान खींचा और हमें ड्रूल कर दिया, वह थे पार्टी के दो स्वादिष्ट बर्थडे केक.