Jio Recharge new update: जुलाई महीने की शुरुआत में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दी थी, इसमें जियो कंपनी भी शामिल थी। रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद मध्यम वर्गीय निम्न आय वर्ग के ग्राहकों को ध्यान सस्ते रिचार्ज प्लान वाली कंपनियों की तरफ गया और लाखों ग्राहकों ने जियो ने अपना नम्बर दूसरी टेलिकॉम ऑपरेटर के साथ पोर्ट करवाया। लेकिन अब मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली कंपनी जियो ने अपने प्लान में फेरबदल कर दिया है और एक अनलिमिटेड डाटा कॉलिंग वाले प्लान की वैधता बढ़ा दी है। आइए जानते हैं कि वह कौन सा प्लान है, जो उसी कीमत पर ज्यादा वैलिडिटी के साथ आएगा।
जियो के 349 रुपये के प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ साथ डेटा की भी सुविधा मिलती है। इस प्लान में आपको अभी तक 28 दिनों के लिए 56GB डेटा मिलता था। मतलब आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इस प्लान में बढ़ोतरी कर दिया गया है।
₹349 वाले जियो रिचार्ज की वैधता बढ़ी:

आपको बता दें कि रिलायंस जियो के 349 रुपये के प्लान में ग्राहकों को अभी तक 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब कंपनी इसमें वन मंथ की मतलब पूरे 30 दिन वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट करके जानकारी दी। हालांकि ध्यान देने की बात यह है कि कंपनी ने जरूर अपडेट की जानकारी दी है लेकिन वेबसाइट पर अभी भी प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही लिस्टेड है।
आपको बता दें कि 3 जुलाई से पहले जियो के 349 रुपये वाले प्लान की कीमत 299 रुपये थी। जिसे 349 कर दिया गया था और 28 दिनों की वैधता थी लेकिन अब इसे 2 दिन बढ़ाकर 30 दिन कर दिया गया है।
मतलब आप कम दाम में अधिक दिनों तक फ्री कॉलिंग और डेटा का फायदा उठा पाएंगे। इस प्लान में आपको वैलिडिटी के अलावा बाकी सभी ऑफर्स पहले की ही तरह मिलेंगे।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)