Jio expensive recharge : 3 जुलाई से बढ़ोतरी हो रही जियो रिचार्ज की खबर आते ही तमाम जियो उपभोक्ता परेशान हो गए। सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स बनकर आ गए। लेकिन अब जियो ने अपने उपभोक्ताओं को महंगे रिचार्ज पर मलहम लगाने का काम किया है। आइए हम जानते है इस आर्टिकल में आखिर जियो रिचार्ज के महंगे रिचार्ज के बाद जियो ने उपभोक्ताओं को कौन सा मलहम लगाया है।
जियो ने अपने ट्रैफिक प्लान में बदलाव और महंगे करते हुए कंपनी की तरफ से एक तोहफा भी दिया गया है। जियो की तरफ से साथ में दो नई मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च की गई है। ये जियो सेफ और जियो ट्रांसलेट के नाम से मार्केट में उतारी गई हैं। ये जियो यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी अच्छा करने वाली हैं।
आइए जानते हैं दोनों जियो ऐप्लिकेशन क्या है-
जियो सेफ ऐप्लिकेशन:
Jio Safe का अभी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, लेकिन आपको बाद में इसे खरीदना होगा और इसके लिए 199 रुपए प्रति माह के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि सिक्योर कॉलिंग, मैसेजिंग और फाइल ट्रांसफर के लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। इस ऐप में पर्सनल और बिजनेस कम्युनिकेशन के लिए सिक्योरिटी प्रोवाइड करवाई गई है। साइबर थ्रेट से बचने के लिए इस ऐप को लाया गया है।
जियो ट्रंस्टलेट ऐप्लिकेशन:
Jio Translate ऐप भी काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें AI-पावर्ड मल्टी-लिंग्वल कम्युनिकेशन टूल दिया जाता है। इसके लिए हर महीने 99 रुपए का भुगतान करना होगा। इस ऐप की मदद से वॉयस कॉल्स, वॉयस मैसेज, टेक्स्ट और तस्वीरों के अलग-अलग भाषाओं को भी ट्रांसलेट कर सकते हैं। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो ये यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए डिजाइन की गई हैं।
यह दोनों ऐप्लिकेशन जियो की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इससे मार्केट में और ज्यादा कंपटीशन आएगी। जियो का यह ऐप्लिकेशन आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
फिलहाल एक साल तक यह दोनों ऐप्लिकेशन जियो यूजर्स फ्री की यूज कर सकते हैं। ये ऑफर 298 रुपए प्रति माह का होने वाला है। क्योंकि इसके बाद आपको इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। हालांकि ये फैसले प्लान की कीमत बढ़ाने के साथ लिया गया है जो यूजर्स को थोड़ी राहत देने वाला है।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)