Jio Recharge plan
Jio Recharge plan

“पोर्ट कराते ही ओले पड़े”, जियो ने पोर्ट कराने वाले ग्राहकों को दिया झटका, चुपके से लॉन्च किया यह धांसू प्लान Jio Recharge plan

Jio Recharge plan: एक पुरानी कहावत है कि सर मुड़ाते ही ओले पड़े, जी हां बिल्कुल सही पढ़ा है आपने। जुलाई महीने की शुरुआत में जियो समेत अन्य प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दी थी। इसके बाद घाटे में चल रही भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरह उपभोक्ताओं का रुख गया और हजारों नहीं बल्कि करोड़ों उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल की तरफ रुख किया और अपने मोबाइल नम्बर पोर्ट किया। हालांकि अब जियो ने एक ऐसा सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है कि नम्बर पोर्ट कराने वाले ग्राहकों को उल्टी पड़ जाएगी चालाकी। आइए हम जानते हैं इस आर्टिकल में।

Reliance Jio ने जियो यूजर्स के लिए 999 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. टैरिफ बढ़ने से पहले भी कंपनी 999 रुपये का प्लान ऑफर करती थी. लेकिन बढ़ोतरी के बाद प्लान 1199 रुपये का हो गया था. लेकिन जियो अब अपने ग्राहकों के लिए 999 रुपये का प्लान लेकर आया है.

Jio Recharge plan जियो का नया ट्रैफिक प्लान “HERO 5G”:

रिलायंस जियो ने अपने नया ट्रैफिक प्लान लॉन्च किया और इस 999 रुपये वाले प्लान में जियो की वेबसाइट पर ‘Hero 5G’ लिखा हुआ है. जियो के 999 रुपये वाले नए प्लान में 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 2 जीबी डेटा मिलेगा. इसका मतलब है कि ग्राहकों को वैलिडिटी खत्म होने तक कुल 196 जीबी डेटा मिलेगा. अगर आपके एरिया में 5जी नेटवर्क पहुंच चुका है तो आप इस प्लान के तहत अनलिमिटेड 5जी का फायदा उठा सकते हैं. कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से ग्राहकों को रोजाना 10.19 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

जियो HERO 5G की खासियत:

इस प्लान के साथ ग्राहकों को जियो टीवी, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा का एक्सेस मिलेगा. वहीं, 2 जीबी डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 kbps हो जाएगी. इसका मतलब है कि ग्राहकों को वैलिडिटी खत्म होने तक कुल 196 जीबी डेटा मिलेगा. अगर आपके एरिया में 5जी नेटवर्क पहुंच चुका है तो आप इस प्लान के तहत अनलिमिटेड 5जी का फायदा उठा सकते हैं.

जियो 999 और Jio HERO 5G  में फर्क:

टैरिफ बढ़ने से पहले जियो 999 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डेटा देता था. ये प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड होता था. उस समय ग्राहकों को रोजाना 11.89 रुपये खर्च करने पड़ते थे. अब नए प्लान के आने से रोजाना का खर्च कम हो गया है लेकिन 1 जीबी डेटा का औसत लागत पहले के मुकाबले ज्यादा कर दिया गया है. अब कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से ग्राहकों को रोजाना 10.19 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

जियो का हीरो 5जी प्लान उन मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो छोटा मोटा करोबार करते हैं मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से ताकि उन्हें सही नेटवर्क कवरेज एरिया मिल सके और 5जी इंटरनेट स्पीड.

(साभार न्यूज़ वेबसाइट)

 

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *