BSNL Tata Deal
BSNL Tata Deal

Jio-Airtel का दांव पड़ गया उल्टा, जब से BSNL-Tata ने मिलाया हाथ, सभी यूजर्स की होगी बल्ले बल्ले BSNL Tata Deal

BSNL Tata Deal: जुलाई के शुरुआत में ही प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दी थी। इससे निम्न आय वर्ग वाले उपभोक्ताओं का झुकाव BSNL की तरफ हुआ लेकिन एक समस्या यह थी कि BSNL का नेटवर्क विस्तार बहुत कम जगहों पर हुआ है और वह भी 3जी नेटवर्क पर चलता है। ऐसे में नये उपभोक्ताओं के मन में यह डर बैठ रहा था कि सस्ते रिचार्ज प्लान के चक्कर में कहीं वह बेहतर नेटवर्क कवरेज एरिया से दूर नहीं हो जाएं। ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए BSNL Tata Deal ने नई ऊर्जा भर दी और जियो एयरटेल जैसी कंपनियों का मंहगा रिचार्ज का दांव उल्टा पड़ जाएगा। आइए जानते है इस आर्टिकल में वह कौन सा डील है।

   जियो-एयरटेल, वोडाफोन ने जैसे ही अपने प्लान्स के रेट बढ़ाए, सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी. Boycottjio, bsnl ki ghar vapsi जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. इसका पूरा फायदा BSNL ने उठाया.रिपोर्ट के मुताबिक 3-4 जुलाई के बाद से करीब 25 लाख नए यूजर्स BSNL के साथ जुड़े हैं. लेकिन उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क देने के लिए बीएसएनएल ने टाटा के साथ डील किया है.

बीएसएनएल के पोर्ट करा चुके उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी यह है कि TATA और BSNL के डील की खबर है. टाटा की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी टीसीएस और BSNL के बीच 15000 करोड़ रुपये की डील हुई है, जिससे भारत में 4G नेटवर्क को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा. वहीं 5G नेटवर्क को लेकर जमीन तैयार की जाएगी. टाटा की TCS और BSNL मिलकर भारत के करीब 1000 गांव तक 4G इंटरनेट सर्विस को रोलआउट करेगी. जिसकी वजह से गांवों के लोग भी फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस का लाभ उठा सकेंगे.

दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की हरी झंडी:

दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) जल्द से जल्दी 4जी और 5जी सेवाएं शुरू करेंगी. इन सेवाओं से सरकारी टेलिकॉम कंपनियों में तेजी से बदलाव किया जा रहा है . उन्होंने कहा कि सरकार इसकी रोजाना निगरानी कर रही है. बीएसएनएल ने अब तक 4जी और 5जी सर्विसेज शुरू नहीं की हैं, लेकिन अब सरकार तेजी से इस पर काम कर रही है.

BSNL का लोकलुभावन ट्रैफिक प्लान:

BSNL का  प्लान सिर्फ 108 रुपये में उपलब्ध है.जबकी इसी प्रकार का प्लान प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की कमर तोड़ने वाली है.एयरटेल और वोडाफोन के 28 दिनों वाले सबसे सस्ते प्लान अब199 रुपये पर पहुंच गए. वहीं जियो का 28 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान 189 रुपये का है.

 

 

 

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *