Ganesh Green Bharat SME IPO: जल्दी IPO निवेशकों को एक ऐसी कंपनी का आईपीओ में निवेश करने का मौका मिलेगा जो कंपनी सौभाग्य योजना, कुसुम योजना और सौर सुजला योजना जैसी सरकारी योजनाओं को देखती है और सफलतापूर्वक संपन्न भी करती है। इस कंपनी का आईपीओ 5 जुलाई को ओपन हो रहा है तो क्लोजिंग 9 जुलाई को है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 125.23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। अगर प्रोफिट की बात करें तो उम्मीद के मुताबिक डबल मुनाफा हो सकता है। आइए सब जानते हैं इस आर्टिकल में।
Ganesh Green Bharat SME IPO का डिटेल
सबसे पहले आपको कंपनी के बारे में बता दें कि गणेश ग्रीन का गठन अप्रैल, 2016 में किया गया। यह सौर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर, विद्युत ठेका सेवाओं और जलापूर्ति योजना परियोजनाओं पर काम करती है। अहमदाबाद स्थित कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 236.73 मेगावाट है। इसके साथ ही यह कंपनी कई सरकारी योजनाओं को भी सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है। जिसमें सौभाग्य योजना, कुसुम योजना और सौर सुजला योजना कुछ सरकारी पहल हैं जिनके तहत गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड ने सफलतापूर्वक परियोजनाएं पूरी की हैं।
IPO का प्राइस बैंड:
गणेश ग्रीन भारत ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 181-190 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो काफी अच्छा तय किया गया है। वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम 190 रुपये है। इसका मतलब ये हुआ कि शेयर की लिस्टिंग ₹380 रुपये पर हो सकती है। यह 100% प्रीमियम को दिखाता है। बता दें कि कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई मंच इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे।
IPO का उद्देश्य:
आईपीओ के आय का उपयोग सामान्य कॉमर्शियल, वर्किंग कैपिटल जरूरतों, कारखाने में नए उपकरण और मशीनरी की स्थापना के लिए कैपिटल एक्सपेंस और कुछ मौजूदा उधारों के पूर्ण या आंशिक री-पेमेंट के लिए किया जाएगा।
इतने लाख शेयर इश्यू होंगे:
आईपीओ पूरी तरह से 65.91 लाख नए शेयरों का इश्यू है। आईपीओ के अलॉटमेंट की अनुमानित तारीख 10 जुलाई है। आईपीओ की लिस्टिंग की अनुमानित तारीख 12 जुलाई है।
अगर आप इस आईपीओ में निवेश करते हैं तो अच्छी प्रोफिट निश्चित है, क्योंकि सरकार का फोकस एनर्जी ऊर्जा तरफ ज्यादा जा रहा है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह कंपनी पहले से ही सरकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक निष्पादन कर रही है।
(Disclaimer : siddhitimes.com किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं।)