T20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार पहुंचने वाली प्रोटियाज टीम का सपना रोहित शर्मा की टीम ने तोड़ा और इसकी झुंझलाहट पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देकर निकाली. पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने जिस शब्द को हार के बाद इस्तेमाल किया वो भारत में बहुत ही गंदा माना जाता है. आइए हम जानते है इस आर्टिकल में.
जीती बाजी हारकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का बयान:
भारत के हाथों फाइनल मुकाबला गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि इस हार से वो काफी निराश हैं, लेकिन उनकी टीम ने फाइनल में विरोधी टीम को कड़ी टक्कर दी। मार्करम ने कहा, ”कुछ समय के लिए बहुत ज्यादा निराशा रहेगी। हमारा अभियान अच्छा रहा, लेकिन इस पर प्रकाश डालने में कुछ समय लगेगा। इस हार से बहुत दुख पहुंचा है, लेकिन मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है।”
एडेन मारर्कम का कप्तानी रिकॉर्ड:
एडेन मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 8 मैच जीते। इसके बाद उसके विजयी रथ पर फाइनल में रोक लगी। पता हो कि 2014 अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में मार्करम के कप्तान रहते दक्षिण अफ्रीका ने 6 में से 6 मैच जीते। फिर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने अंतरिम कप्तान की भूमिका निभाई। उनके कप्तान रहते प्रोटियाज टीम ने 2 में से दो मैच जीते। अब टी20 वर्ल्ड कप में मार्करम ने बतौर कप्तान पहली शिकस्त झेली।
डेल स्टेन का अपशब्द मैसेज:

भारत को टी20 विश्व कप फाइनल में मिली रोमांचक जीत के बाद जहां पूरी दुनिया में टीम के चाहने वाले जश्न में डूब गए तो वहीं साउथ अफ्रीका में गम का माहौल था. पहली बार विश्व कप फाइनल में जगह बनाने वाली टीम को भारत ने हराया. पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस कदर झुंझलाए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर F शब्द तक लिखने से परहेज नहीं किया. उन्होंने जो लिखा उसकी भारत में आलोचना होना लाजमी है. यह हार दिल तोड़ने वाली रही लेकिन भावनाओँ में वो अपनी शालीनता भूल गए.
किसी भी विश्व कप में पहली बार पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन हार जीत मैदान पर किए गए प्रर्दशन तय करते हैं. ऐसे में किसी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का यह बयान काफी निंदनीय है.
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)