खुलने से पहले हुआ 150% ग्रे मार्केट प्रीमियर

जिसका कस्टमर खुद टाटा पॉवर है, उस कंपनी का IPO 25 जून को खुल रहा है, देगा मोटी कमाई Divine Power Energy Limited

Divine Power Energy Limited- IPO निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, 25 जून को एक ऐसे आईपीओ खुलने जा रहा है। जिसका कस्टमर खुद टाटा पावर जैसी बड़ी कंपनियां है। आइए हम विस्तार से जानते हैं कि कौन सी कंपनी का आईपीओ है कितना बेस प्राइस है और इसमें क्या भविष्य है।

केबल और तार बनाने वाली कंपनी डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड (Divine Power Energy Limited) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये करीब 22.76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसका आईपीओ अगले सप्ताह खुलेगा। आईपीओ 25-27 जून के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी के बयान में कहा गया कि कंपनी ने 56.88 लाख शेयरों के इश्यू के लिए प्राइस बैंड 36-40 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ के तहत 56.70 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। प्राइस बैंड के अपर एंड पर डिवाइन पावर करीब 22.76 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Divine Power Energy Limited IPO Details – 

कंपनी का विवरण-

कंपनी के प्रमोटर राजेश गिरी और विकास तलवार और डाली गिरी हैं। वर्ष 2001 में शुरू हुई डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड बेयर कॉपर/एल्युमीनियम वायर, बेयर कॉपर/एल्युमीनियम स्ट्रिप, वाइंडिंग कॉपर/एल्युमीनियम वायर और वाइंडिंग कॉपर/एल्युमीनियम स्ट्रिप बनाती है।

कंपनी का विस्तार योजना

कंपनी ने पंजाब, बेंगलुरु और अहमदाबाद के बाजारों में फाइबरग्लास से ढके तार/केबल बेचती हैं। उसे महाराष्ट्र जैसे बाजारों में भी अपना कारोबार फैलाने के मौके दिख रहे हैं।

कंपनी के पॉवरफुल कस्टमर-

कंपनी के ग्राहकों में टाटा पावर लिमिटेड, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बीएसईएस, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड आदि शामिल हैं।

आईपीओ डिटेल-

डिवाइन पावर आईपीओ के शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयर मंगलवार, 2 जुलाई, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते है।

     निवेशक कम से कम 3,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 120,000 रुपए है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (6,000 शेयर) है, जिसकी राशि 240,000 रुपये है।

    डीपीईएल ने आईपीओ से प्राप्त शुद्ध राशि में से 18 करोड़ रुपये का उपयोग अपनी कार्यशील पूंजी (working capital) जरूरतों को पूरा करने के लिए करने का प्रस्ताव किया है तथा शेष पूंजी का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है।

ऐसे में आप भी इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो अपने डिमैट अकाउंट में अप्लाई कर सकते हैं।

( यह जानकारी कंपनी के वेबसाइट और न्यूज़ पर आधारित जानकारी है। अगर आप भी डीपीईएल का आईपीओ लेना चाहते अपने निवेश सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें। इस पोस्ट में आपको कंपनी के बारे में और आईपीओ के बारे में ऐजुकेशन देना मात्र था)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *