भारत और जिम्बाब्वे 5 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे के नाम रहा। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया लेकिन गेंदबाजी आक्रमण के सामने जिम्बाब्वे टीम नतमस्तक होते दिखी। इस मैच में एक ऐसे गेंदबाज ने अपनी छाप छोड़ी जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में पूछा तक नहीं और उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में टेस्ट मैचों जैसी गेंदबाजी करके सबको हैरान कर डाला। वह कौन सा गेंदबाज है, आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।
जिम्बाब्वे दौरे से पहले इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। अब जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट स्पेल डाला। जिस गेंदबाज का नाम रवि विश्नोई है।
रवि विश्नोई की घातक गेंदबाजी:
कप्तान शुभमन गिल ने पावरप्ले में ही रवि बिश्नोई को पहला ओवर दिया। छठे ओवर की पहली ही गेंद पर बिश्नोई ने ब्रायन बेनेट को बोल्ड कर दिया। वह गुगली को नहीं पढ़ पाए। अपने दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर सेट बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे भी गुगली पर बोल्ड हुए। तीसरे ओवर में रवि बिश्नोई को कोई सफलता नहीं मिली। अपने स्पेल के आखिरी ओवर में उन्होंने ल्यूक जोंगवे और ब्लेसिंग मुजरबानी को आउट किया।
रवि विश्नोई का 4 ओवर, 2 मेडन, टी-20 में टेस्ट वाला स्पेल:
रवि बिश्नोई ने चार ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने अपना पहला और आखिरी ओवर मेडन डाला। बिश्नोई के करियर का यह बेस्ट स्पेल भी है।
इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में 16 रन देकर चार विकेट लिए। 23 साल के इस लेग स्पिनर का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन खास नहीं रहा था। 14 मैचों में उन्होंने सिर्फ 10 विकेट लिए थे और उनकी टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)