Car Tips: पानी भरी सड़कों पर कार ड्राइविंग, ऐसे सुरक्षित रखें अपने कार को
Car Tips: पानी भरी सड़कों पर कार ड्राइविंग, ऐसे सुरक्षित रखें अपने कार को

Car Tips: पानी भरी सड़कों पर कार ड्राइविंग, ऐसे सुरक्षित रखें अपने कार को

ऐसे सुरक्षित रखें अपने कार को : बरसात के दिनों में देश में की एक ही पुरानी समस्या है, सड़कों पर पानी भर जाना और राहगीरों को मुश्किल में डालना। अगर आप भी ऐसी किसी सड़क से गुजर रहे होते हैं और सड़कों पर पानी देखते है तो सबसे ज्यादा चिंता आपको अपने कार की होती है कि कैसे हम सुरक्षित अपने कार को इस सड़क से निकाले तो यह खबर आपके काम की है। जिसमें आप बिना किसी नुकसान के सुरक्षित अपनी कार को पानी भरी सड़कों से निकाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।

कार की स्पीड धीमी गति से करके सड़क पार करें:

देश के कई शहरों में सड़कों पर पानी भरने की समस्या देखने को मिलती है। अगर कार से बाहर निकल रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कार के इंजन में पानी नहीं जाना चाहिए। अगर आपको लगता है कि रास्ते पर पानी भरा हुआ है और कार को उसी सड़क से लेकर जाना मजबूरी है तो ही कार को वहां से निकालें। इस स्थिति में कार को बहुत धीमी रफ्तार से आगे बढ़ाएं। वरना कार को उस जगह पर लेकर जाने से बचें।

कार के ब्रेक का रखें ध्यान:

इसके अलावा बारिश के दौरान कार के ब्रेक्स का सही से काम करना बेहद जरूरी है। अगर कार के ब्रेक में कोई भी दिक्कत है तो वक्त रहते उसे ठीक करवाएं। अगर बारिश में ब्रेक सही से काम नहीं कर रहे हैं तो बहुत परेशानी हो सकती है। वहीं, कार को जब भी पानी में से लेकर जाना पड़ें तो एक बार सही से चेक कर लें कि कार के ब्रेक उचित ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं।

अतिमहत्वपूर्ण है कार का गियरबॉक्स:

अगर किसी बड़ी सड़क से कार को निकालना जरूरी है और वहां पर पानी भरा हुआ है तो कार के गियरबॉक्स को सबसे नीचले गियर में रखें। गियर को पहले स्तर पर लेकर हल्के-हल्के आगे बढ़ें। अगर गियर बॉक्स को ऊपर लेकर जाने की कोशिश की तो कार के नाजुक पार्ट में पानी भर सकता है। ऐसा करने पर गाड़ी को बड़ा नुकसान हो सकता है।

ज्यादा पानी भरी सड़कों से गुजरने से बचें:

ज्यादा पानी भरी सड़कों को देखकर नहीं आगे बढ़ने की कोशिश करें। ऐसे में अगर आप कार निकालने की कोशिश करेंगे तो कार के इंजन के साथ सबकुछ खराब होने की संभावना है। ऐसे में जहां पर पानी का स्तर कार की ऊंचाई से ज्यादा हो, वहां से कार को निकालने का प्रयास न करें। अगर सही से ग्राउंड नजर नहीं आ रहा है तो वहां पर पानी की कितनी हाइट है, इस बात का अंदाजा नहीं लग पाएगा और आपकी मुश्किल बढ़ सकती है।

(साभार न्यूज़ वेबसाइट)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *