Car: गर्मी के दिनों में अक्सर हम शोपिंग करने जाएं या ऑफिस कार में बैठते ही कार की एसी ऑन कर देते हैं ताकि हमें ठंडी हवा मिले और गर्मी से राहत मिले। लेकिन कार में बैठते ही एसी ऑन करने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि कार में बैठते ही एसी ऑन करना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। यह क्या नुकसान हो सकता है हम आपको बताते हैं इस आर्टिकल में।
बहुत से लोग कार में बैठते ही तुरंत एसी चालू कर लेते हैं. पर क्या आपको पता ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे नुकसान हो सकता है. हमें एसी ऑन करते ही क्या नुकसान हो सकता है और इसे कब ऑन करना चाहिए जानते हैं.
1- गर्मी के मौसम में अगर आप कार में घुसते ही तुरंत एसी चालू करते हैं. तो फिर आपको ड्राइनेस की प्राॅब्लम हो सकती है. क्योंकि धूप में खड़ी कार का टेंपरेचर शरीर के नार्मल टेंपरेचर ज्यादा होता है. इससे स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है.
2-कार में बैठते ही एसी इसलिए भी नहीं चलाना चाहिए. क्योंकि कार के अंदर की चीजें प्लास्टिक और फाइबर की होती हैं. यह दोनों धूप से गर्म हो जाती हैं. और इस कारण कार में एसी से बेंजीन गैस निकलती हैं. जो नुकसान देह हो सकती है.
3-कार में बैठते ही तुरंत एसी नहीं चलानी चाहिए. क्योंकि एसी के वेंट में धूल जमा होती है. अगर आप तुरंत एसी चलाते हैं. तो यह धूल हवा के सहारे नाक में जाएगी. जिससे छींक आने लगेंगी. और एलर्जी हो सकती है.
Car की एसी ऑन करने से पहले यह सावधानी बरतें:
कार काफी देर तक धूप में खड़ी हो तो पहले कार को स्टार्ट करने से पहले उसके पूरे शीशे खोल दें. फिर कार स्टार्ट करें फिर थोड़ी देर बाद एसी चालू करें. इससे एसी ठंड से आप गर्मी में राहत पा सके वह भी बिना किसी नुकसान के.
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)