BSNL me Port: आएं दिन प्राइवेट मोबाइल सर्विस कंपनियां अपना मोबाइल ट्रैफिक प्लान में बढ़ोतरी कर रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं का ध्यान सबसे कम ट्रैफिक प्लान देने वाली कंपनियों पर जाता है। इसमें सबसे पहला नाम भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का आता है। अगर आप भी किसी कारण वश आप अपना मोबाइल नम्बर बिना किसी बाधा के BSNL में पोर्ट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके जरुरी काम की है। इस में हम आपको बताएंगे स्टेप बाई स्टेप कैसे अपना मोबाइल नंबर बिना चेंज किए हुए दूसरी कंपनी के उपभोक्ता बन सकते हैं।
अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें, जाने स्टेप बाई स्टेप:
1- सबसे पहले अपने फोन के SMS बॉक्स में जाकर नया मैसेज लिखने का ऑप्शन खोलें।
2- यहां PORT और एक स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर टाईप करें। उदाहरण : PORT 901#####88
3- मैसेज टाईप हो जाने के बाद इसे 1900 नंबर पर भेज दें।
4- मैसेज सेंड होते ही आपको एक नया मैसेज प्राप्त होगा जो 1901 नंबर से आया होगा।
5- बता दें कि आपको यह पोर्टिंग कोड तब ही प्राप्त होगा जब फोन बिल पूरी तरह से पेड होगा।
6- 1901 नंबर से प्राप्त हुए मैसेज में 8 अंको का यूनिक कोड होगा। इसे पोर्टिंग कोड या UPC भी कहा जाता है।
7- इस 8 अंको के कोड में शुरू के दो इंग्लिश के अलफ़ाबेट होंगे और बाकी 6 डिजिट होंगी।
8- इस यूनिक पोर्टिंग कोड को उस कंपनी के आउटलेट या स्टोर पर लेकर जाना है, जिस कंपनी के नेटवर्क पर आप अपना नंबर बदलवाना चाहते हैं।
9- इस यूनिक पोर्टिंग कोड को उस कंपनी के आउटलेट या स्टोर पर लेकर जाना है, जिस कंपनी के नेटवर्क पर आप अपना नंबर बदलवाना चाहते हैं।
10- आउटलेट पर एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया जाएगा और इसके साथ ही नई सिम दे दी जाएगी। खास बात यह है कि आज कल दूरसंचार कंपनियां होम डिलीवरी भी करती है और ये सभी प्रोसेस डोर स्टेप भी होने लगे हैं।
इन स्टेप को अपना कर आप भी अपने किसी भी मोबाइल प्रदाता कंपनी को छोड़कर बीएसएनएल की सस्ती ट्रैफिक प्लान की सेवाओं का आनंद लें सकते हैं और अपना पैसा बचा सकते हैं। यहां ध्यान रहे कि मोबाइल नम्बर पोर्ट होने के बाद आप 90 दिनों तक दोबारा नम्बर पोर्ट के लिए आवेदन नहीं दे सकते हैं। इसलिए मोबाइल ट्रैफिक प्लान और नेटवर्क कवरेज एरिया देखकर ही मोबाइल नम्बर पोर्ट के लिए आवेदन दे।