Bharti Singh: गरीबी में गुजरा बचपन, अब लोगों को हंसा-हंसा कर कमा रही इतने करोड़ रुपए
Bharti Singh: गरीबी में गुजरा बचपन, अब लोगों को हंसा-हंसा कर कमा रही इतने करोड़ रुपए

Bharti Singh: गरीबी में गुजरा बचपन, अब लोगों को हंसा-हंसा कर कमा रही इतने करोड़ रुपए

comedy queen bharti singh :- कॉमेडी क्वीन भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. ‘लल्ली’ के नाम से घर-घर में मशहूर हुईं भारती ने मेहनत के दम पर अपना मुकाम हासिल किया है. 3 जुलाई को भारती सिंह अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. कॉमेडियन ने अपने टैलेंट और ह्यूमर से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. इस एंटरटेन के पीछे भारती सिंह की दर्द भरी दास्तां भी छिपी हुई है. वह कौन सी दर्द भरी दास्तां है आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.

जन्म के दूसरे साल में उठा पिता का साया:

छोटे पर्दे की ‘लल्ली’ की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था जब वह एक-एक निवाले के लिए तरस गई थीं. जी हां ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बचपन में स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए भारती सिंह ने खुलासा किया था कि, ‘दो साल की उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. इसके बाद उनकी मां ने अकेले ही उन्हें और उनके भाई-बहनों को पाला था.’

भारती की मां की संघर्षपूर्ण जीवन:

भारती सिंह की मां ने घरों में झाड़ू-पोछे का काम करने से लेकर टॉयलेट तक साफ किए हैं. यहां तक कि उनकी मां जहां काम करती थीं वहां के लोग उन्हें बासी खाना दे देते थे और इसके बाद भारती और उनका परिवार वो खाना ताजा समझकर खाते थे. गरीबी ऐसी थी कि कूड़ेदान में फेंका सेब भी उठाकर खाने का मन करता था. दिवाली की पूजा भी तब होती थी जब उनकी मां काम करके मिठाई लेकर आती थीं. उस वक्त पूरे परिवार ने नमक-रोटी खाकर गुजारा किया था.’

भारती की यहां से बदली किस्मत:

इतनी गरीबी झेलने के बाद भारती ने कुछ करने की ठान ली और परिवार को लेकर वह पंजाब से मुंबई आ गईं. इसके बाद भारती ने कॉमेडी करनी शुरू की. शुरूआत में लोगों ने उनके मोटे होने का बहुत ज्यादा मजाक बनाया. लेकिन भारती सिंह ने मोटापे के ही अपनी पहचान बनाई और सफलता की सीढ़ी चढ़नी शुरु कर दी. 

लाफ्टर चैलेंज से मिली पहचान:

भारती सिंह को कॉमेडी शो ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से फेम मिला. इसके अलावा वे कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में भी नजर आईं. यही नहीं, भारती ने कई रिएलिटी शोज को होस्ट भी किया. इसके बाद भारती की मुलाकात हर्ष लिंबाचिया से हुई जिसके बाद कॉमेडियन ने 3 दिसंबर, साल 2017 में उनसे शादी कर ली. उनका एक बेटा भी है।

भारती सिंह की नेटवर्थ:

हस्तियों की नेटवर्थ को ट्रैक करने वाली वेबसाइट CA Knowledge के मुताबिक, भारती सिंह की नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये है. वह देश के सबसे अमीर कॉमेडियन्स में से एक हैं. भारती सिंह की हर महीने करीब 25 लाख रुपये की आमदनी है. वेबसाइट के अनुसार, वह हर साल 3 करोड़ रुपये कमाती हैं.

(साभार न्यूज़ वेबसाइट)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *