Avika Gaur: छोटे पर्दे की आनंदी यानी अविका गौर 2 जुलाई को अपना 27वां जन्मदिन मना रही है। वह महज 27 की उम्र में इतना कुछ कर चुकी है कि उन्हें अपनी पहचान की कोई जरूरत नहीं है। अविका छोटे पर्दे से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी है और यही नहीं, उसके नेटवर्थ की बात करें तो आंखें चौंधियाने वाला दौलत भी है। तो आइए हम सब जानते हैं इस आर्टिकल में।
अविका की करियर की शुरुआत:
बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि अविका गौर ने छोटी सी उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने टीवी पर सीरियल ‘श्श्श्श्श… कोई है’ से कदम रखा था. जो साल 2007 में आया था. इसके बाद वो ‘राजकुमार आर्यन’ की यंग राजकुमारी भैरवी बनी थीं. लेकिन उनकी किस्मत बनी और पहचान मिली कर्लस चैनल पर प्रसारित धारावाहिक “बालिका वधू” से।
बालिका वधू के आगे का करियर:
बालिका वधू में अविका की उम्र सिर्फ 11 साल की थी. फिर इस शो के बा एक्ट्रेस ‘ससुराल सिमर का’ में रोली बनकर टीवी पर लौटी और लोगों का खूब दिल जीता. इन शोज के अलावा अविका ‘लाडो’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी काम कर चुकी हैं.
फिल्मों में डेब्यू:
अविका ने टीवी के बाद साल 2013 में बतौर लीड फिल्म Uyyala Jampala में काम किया. इस फिल्म के लिए उन्हें SIIMA में बेस्ट डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद एक्ट्रेस ‘थैंक यू’ और ‘नेट’ जैसी साउथ फिल्मों में भी नजर आई. अब एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग में एक कदम बढ़ाते हुए फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ के जरिए बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं. फिल्म ने बॉक्स पर अच्छा कलेक्शन भी किया था.
अविका गौर की कमाई:
आपको जानकर हौरानी होगी कि सिर्फ 27 साल की उम्र में एक्ट्रेस करोड़ों की मालिकन बन चुकी हैं. मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस 30 से 35 करोड़ रुपए की संपत्ति जमा कर चुकी हैं. वो 10 दिन की शूटिंग के लिए 40 लाख रुपए की फीस ली थी.
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)