Amazing features of Defender Octa: ब्रिटिश लग्जरी एसयूवी निर्माता Land Rover की ओर से बेहतरीन एसयूवी को ऑफर किया जाता है। जिसका हर किसी को इंतजार रहता है कि यह कंपनी अब कितनी शानदार गाड़ी मार्केट में उतारने वाली है। तो लोगो का इंतजार खत्म करते हुए Land Rover ने भारत में सबसे दमदार ताकतवर कार लॉन्च कर दी है। इसके बारे में आपको पूरी जानकारी चाहिए तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता Land Rover ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे दमदार एसयूवी Defender Octa को लॉन्च कर दिया है जिसका ब्रेसबी से इंतजार था। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। इसकी पूरी डिटेल हम आपको आगे बता रहे हैं।
लॉन्च हुआ Defender Octa:
लैंड रोवर की ओर से भारतीय बाजार में Defender Octa को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से पेश की गई नई Defender Octa अब तक की सबसे दमदार एसयूवी है।
Amazing features of Defender Octa – का शानदार फीचर्स:
एसयूवी में लो रेंज गियर के साथ आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। ड्राइविंग के लिए इसमें कई मोड्स को दिया गया है। एसयूवी को एक मीटर गहरे पानी में भी आसानी से चलाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने इस एसयूवी में 4.4 लीटर ट्विन टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन (4.4-litre Twin Turbo mild-hybrid V8) को दिया है। जिससे एसयूवी को 467 किलोवाट की पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके टॉर्क को डायनेमिक मोड में 800 न्यूटन मीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इस एसयूवी को सिर्फ चार सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है।
कीमत है करोड़ों रुपए में:
लैंड रोवर की ओर से डिफेंडर ऑक्टा को 2.65 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन इसके Octa One एडिशन की एक्स शोरूम कीमत को 2.85 करोड़ रुपये की कीमत (Expensive Land Rover in India) पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की योजना इस एसयूवी को 11 से 14 जुलाई के बीच गुडवुड फेस्टिवल में पहली बार पेश करने की है। तो दिल थामकर तैयार रहें पहली झलक देखने के लिए।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)