पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स के शेयरों का 2 जुलाई को शेयर बाजार में धांसू एंट्री

पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स का आईपीओ ₹171का था, लेकिन शेयर मार्केट में लिस्ट होते ही निवेशकों को मिला बंफर मुनाफा

 2 जुलाई को पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स का शेयर शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर 300 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए,

जो इसके 171 रुपये के IPO प्राइस से 75.4 प्रतिशत अधिक है।

   पेट्रो कार्बन का IPO 25 से 27 जून के बीच बोली के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 162 से 171 रुपये था और लॉट साइज 800 शेयरों का तय किया गया था।

कंपनी को सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) से मिली, जिन्होंने इस इश्यू को 130 गुना सब्सक्राइब किया था।

वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के कोटे में कंपनी को 94.5 गुना अधिक बोली मिली, जबकि रिटेल निवेशकों का कोटा 74 गुना अधिक भरा।

(Disclaimer : siddhitimes.com किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं।)