FirstCry-Unicommerce IPO :IPO निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। घरेलू बाजार में अभी रिकॉर्ड रैली देखी जा रही है. लगातार नए उच्च स्तर के बनते रिकॉर्ड के बीच दनादन नए-नए आईपीओ भी लॉन्च हो रहे हैं. ताजे मामलों में सेबी ने बच्चों से जुड़े उत्पादों की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी फर्स्टक्राई और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी यूनिकॉमर्स के आईपीओ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आइए जानते है यह कौन सी कंपनी की आईपीओ है, इस आर्टिकल में.
FirstCry-Unicommerce IPO Details:
बाजार नियामक सेबी ने दो बहुप्रतीक्षित आईपीओ के बाजार में जल्द लॉन्च होने का रास्ता साफ कर दिया है. इस तरह देखें तो सेबी ने जिन दो आईपीओ को मंजूरी दी है, उनका साइज मिलाकर 2,300 करोड़ रुपये के आस-पास रहने वाला है.
1- पुणे स्थित कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस फर्स्टक्राई ब्रांड नाम से रिटेल बिजनेस करती है. कंपनी आईपीओ से लगभग 1,815 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कंपनी के आईपीओ में शेयरों के फ्रेश इश्यू और पुराने निवेशकों की हिस्सेदारी घटाने के लिए ऑफर फोर सेल दोनों शामिल होंगे.
2-यूनिकॉमर्स की तैयारी आईपीओ से 480 से 490 करोड़ रुपये जुटाने की है. इस आईपीओ में सिर्फ ऑफर फोर सेल रहने की उम्मीद है.
यूनिकॉमर्स के निवेशकों में जापान के दिग्गज इन्वेस्टर सॉफ्टबैंक का नाम शामिल है. यूनिकॉमर्स में सॉफ्टबैंक के पास लगभग 30 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ के ड्राफ्ट के अनुसार, यूनिकॉमर्स के प्रमोटर्स में स्नैपडील के को-फाउंडर कुनाल बहल और रोहित बंसल के भी नाम शामिल हैं.
जल्दी ही अब आईपीओ निवेशकों को दोनों आईपीओ लॉन्च होने की सूचना मिलेगी. इसके साथ ही बाजार में 11 अन्य कंपनियों के आइपीओ भी आ रही है.
(Disclaimer : siddhitimes.com किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं।)