बच्चन परिवार में मचा तूफान, जया बच्चन का पहला क्रैश सामने आया
बच्चन परिवार में मचा तूफान, जया बच्चन का पहला क्रैश सामने आया

बच्चन परिवार में मचा तूफान, जया बच्चन का पहला क्रैश सामने आया

Jaya Bachchan’s first crash came to light: बॉलीवुड में बच्चन परिवार काफी सम्मानित परिवार में शुमार है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादीशुदा लाइफ भी अच्छी चल रही है। दोनों के शादी के वर्षों साल बीत चुके हैं। वह दोनों नाती पोते के दादा दादी और नाना नानी भी बन चुके हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है अमिताभ बच्चन की पत्नी जया भादुड़ी बच्चन का पहला क्रैश कौन था? नहीं तो आइए हम जानते हैं इस आर्टिकल में।

सुपरहिट फिल्म गुड्डी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जया भादुड़ी ने खुलासा कर ही दिया है कि उनका पहला क्रैश कौन है। बता दें जया बच्चन का पहला प्यार भी अमिताभ बच्चन ने नहीं थे. जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तब उन्हें किसी और ही स्टार पर क्रश था, जिसे वो ग्रीक गॉड का दर्जा भी दे चुकी हैं. क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की इस गुड्डी का दिल शुरुआत में ही किस पर आ गया था.

जया भादुड़ी बच्चन का पहला क्रैश हीमैन धर्मेंद्र:

धर्मेंद्र: जिनके साथ जया बच्चन पहली बार फिल्म गुड्डी में नजर आई थीं. उस वक्त वो बॉलीवुड की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, जबकि धर्मेंद्र एक स्थापित कलाकार थे. बस तब से ही उन्हें धर्मेंद्र पर क्रश रहा है. कॉफी विद करण के एक शो में वो खुद ये कबूल कर चुकी हैं कि उन्हें धर्मेंद्र पसंद हैं. उन्होंने कहा था, “आई लव धर्मेंद्र”. इसके आगे उन्होंने कहा कि वो धर्मेंद्र से अपनी पहली मुलाकात कभी नहीं भूलीं. उनसे मिलने से पहले वो एक सोफे के पीछे छिप गई थीं. जहां से उन्होंने धर्मेंद्र की झलक देखी. वो सफेद शर्ट और ट्राउजर में थे. जया बच्चन ने कहा कि उस वक्त वो बिलकुल ग्रीक गॉड लग रहे थे. उन्होंने कहा था कि इतना हैंडसम आदमी उन्होंने पहली बार देखा था.

दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी:

धर्मेंद्र और जया बच्चन ने हाल ही में फिर से साथ काम किया है. वो दोनों रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ नजर आए थे. इस फिल्म में जया बच्चन रणवीर सिंह की दादी बनी थीं और धर्मेंद्र दादा के किरदार में थे. इस के अलावा दोनों ने गुड्डी, छुपके छुपके और शोले जैसी मूवीज में भी साथ काम किया है.

खैर आज भी अमिताभ बच्चन फैमिली और धर्मेंद्र फैमिली में एक बेहतरीन दोस्ताना संबंध है और दोनों परिवार अक्सर जब मिलते हैं तो गर्मजोशी से मुलाकात करते हैं।

(साभार न्यूज़ वेबसाइट)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *