Bill Gates-Sundar Pichai and Mark Zuckerberg : गैजेट्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी हद तक बढ़ता ही जा रहा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक इसकी जकड़ में आते चले जा रहे हैं। इससे क्या होता है कि उनकी डेली एक्टिविटी बहुत कम हो जाती है और लोग गैजेट्स को एक नशा की लत के समान दिवाने हो जाते हैं। ऐसे में बड़े बड़े गैजेट्स टेक्नोलॉजी कंपनी के सीईओ और मालिक के फैमिली में किस तरह से उनके बच्चे गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते है इस आर्टिकल में।
बिल गेट्स फैमिली में एक उम्र के बाद गैजेट्स का इस्तेमाल:
Microsoft के मालिक बिल गेट्स टेक्नॉलॉजी की दुनिया के बहुत बड़े नाम हैं, लेकिन वो अपने बच्चों को कम उम्र में फोन नहीं देते. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके बच्चों को 14 साल की उम्र से पहले तो स्मार्टफोन भी नहीं मिला. यही नहीं, वो खाने की टेबल पर किसी भी तरह का गैजेट इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देते. उनका मानना है कि टेक्नॉलॉजी के साथ-साथ बाकी चीज़ों को भी वक्त देना ज़रूरी है, जैसे कि परिवार के साथ बातचीत करना.
सुंदर पिचाई कम इस्तेमाल करो लेकिन समझो:
गूगल के CEO सुन्दर पिचाई को भी इस बात की फिक्र है कि उनके बच्चे किस तरह की डिजिटल दुनिया में बड़े हो रहे हैं. उन्होंने BBC को दिए इंटरव्यू में ये बात मानी. लेकिन, सख्त पाबंदी लगाने के बजाय, सुन्दर पिचाई डिजिटल दुनिया को समझने (digital literacy) पर जोर देते हैं. वो चाहते हैं कि उनके बच्चे खुद ही तय करें कि उन्हें कितना और किस तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए. उनका मानना है कि इससे बच्चों में जिम्मेदारी की भावना पैदा होगी.
मार्क जुकरबर्ग कम समय तक इस्तेमाल:
मेटा के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग अपने बच्चों के स्क्रीन टाइम को लेकर थोड़ा सख्त रुख रखते हैं. वे अपने बच्चों को रिश्तेदारों से वीडियो कॉल करने तो देते हैं, लेकिन मनोरंजन के लिए ज्यादा देर स्क्रीन पर टिके रहने की इजाजत नहीं देते. उनका मानना है कि बच्चों का ध्यान सिर्फ स्क्रॉल करने और देखने पर नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें एक्टिव रहना चाहिए और असल जिंदगी में बातचीत करनी चाहिए.
आगे इस बातों को आप भी समझकर अपने फैमिली में एक नियम बना दे गैजेट्स टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर ताकि आपके बच्चों को भी अन्य एक्टिविटी का समय मिल सके।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)