आम तौर पर गर्मीयों में कार में एसी नहीं हो तो कार आग की भट्टी लगती है। ऐसे में कार में एसी अमूमन हर गाड़ीयों में होती है, कुछ ज्यादा ठंडी हवा देती है तो कुछ औसत ठंडक ही देती है। आज हम आपको बताते हैं कि अपने कार की एसी में कुछ ऐसी सेटिंग्स चालू कर दे जिससे आपको अपने कार की एसी में मिलेगी तूफानी ठंडक। तो आइए जानते हैं इस सेटिंग्स के बारे में इस आर्टिकल में।
एसी का तापमान सेटिंग्स:
AC को 22°C से 24°C के बीच सेट करें. बहुत कम तापमान पर सेट करने से AC पर ज़्यादा भार पड़ता है और वो जल्दी खराब भी हो सकता है.
कार को पार्किंग में कहां खड़े करें:
कार को सीधी धूप में खड़ी न करें. पार्किंग करते समय छायादार जगह ढूंढें या कार पर सनशेड लगाएं.
कार के एसी का फिल्टर:
गंदा AC फिल्टर हवा के प्रवाह को कम कर देता है, जिससे ठंडक कम लगती है. इसलिए, AC फिल्टर को नियमित रूप से साफ करवाते रहें.
अपने कार के इंटिरियर पर रखें ध्यान:
काले रंग की सीटें और डैशबोर्ड गर्मी को सोख लेते हैं. हल्के रंगों का इस्तेमाल करें ताकि कार के अंदर का तापमान कम रहे. इन छोटी सी सेटिंग्स में बदलाव करके आप अपनी कार के AC को और बेहतर बना सकते हैं और उमस भरी गर्मी में भी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं.
री-सर्कुलेशन मोड सेटिंग्स:
यह मोड कार के अंदर की हवा को ही ठंडा करके फिर से इस्तेमाल करता है. इससे बाहर की गर्म और उमस भरी हवा अंदर नहीं आती है, जिससे AC को कम मेहनत करनी पड़ती है और वो ठंडी हवा दे पाता है.
फ्रेश एयर मोड:
यह मोड बाहर की हवा को अंदर लाकर ठंडा करता है. गर्मी के मौसम में इसका इस्तेमाल कम ही करें, खासकर जब बाहर धूल और प्रदूषण ज्यादा हो.
ब्लोअर फैन स्पीड सेटिंग्स:
ब्लोअर फैन की स्पीड बढ़ाने से ठंडी हवा तेज़ी से सर्कुलेट होती है, जिससे आपको ठंडक ज्यादा महसूस होती है. लेकिन ध्यान रखें कि बहुत ज़्यादा स्पीड पर पंखे से आवाज़ भी ज़्यादा होगी.
अब जब भी आप घर से निकले तो अपने कार की एसी की सेटिंग्स इस प्रकार जरुर करे ताकि आपको भयंकर उमस भरी गर्मी में ठंडक मिलती रहे.