Aditya Raj Kapoor: 67 की उम्र में किया ग्रेजुएट, शम्मी कपूर के बेटे का ऐसे हुआ करियर बर्बाद
Aditya Raj Kapoor: 67 की उम्र में किया ग्रेजुएट, शम्मी कपूर के बेटे का ऐसे हुआ करियर बर्बाद

Aditya Raj Kapoor: 67 की उम्र में किया ग्रेजुएट, शम्मी कपूर के बेटे का ऐसे हुआ करियर बर्बाद

दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर के बेटे आदित्य कपूर आज 1 जुलाई को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइए आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.

राज कपूर के रहे सहायता निर्देशक, फिर भी करियर नहीं बना:

आदित्य ने 70 के दशक में एक सहायक निर्देशक के रूप में अपना पेशेवर करियर शुरू किया था. आदित्य ने बॉबी जैसी फिल्मों में चाचा राज कपूर के असिस्टेंट बन काम किया, और सत्यम शिवम सुंदरम (1978), गिरफ़्तार (1985), और साजन (1991) में सहायक निर्देशक के रूप में फिर से काम किया. 2007 में उन्होंने डोंट स्टॉप ड्रीमिंग और सांभर सालसा फिल्मों के साथ एक लेखक-निर्देशक के रूप में अपनी वापसी की.लेकिन कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई.

कभी किस्मत ने साथ नहीं दिया:

कपूर खानदान में कई ऐसे लोग हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर आने के बावजूद अपने परिवार के सदस्यों की तरह मशहूर नहीं हो पाए. इन्हीं में से एक हैं दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर और गीता बाली के बेटे आदित्य राज कपूर. उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना बेस्ट देने की कोशिश तो की, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

बने कपूर खानदान के पहले ग्रेजुएट पर्सन:

पिछले साल आदित्य ने खुलासा किया था कि उन्होंने 60 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई फिर से शुरू की और ग्रेजुएशन पूरा किया. इस तरह वह कॉलेज की शिक्षा पूरी करने वाले कपूर परिवार के पहले सदस्य बन गए हैं. एक बार रणबीर कपूर ने भी इस बारे में कहा था कि परिवार से कोई भी 12वीं से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाया है. आदित्य मुंबई से गोवा चले गए हैं और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री पूरी की.

आदित्य को ग्रेजुएशन में मिले 57.67% अंक:

आदित्य ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उनके कुछ एग्जाम छूट गए थे। आखिरकार उन्होंने 57.67% नंबर्स के साथ ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। आदित्य ने बताया कि उन्होंने मास्टर्स प्रोग्राम में बी एडमिशन ले लिया है।
उन्होंने कहा- ‘मैं फिलॉसफी ऑनर्स में सेकेंड डिविजन पास हुआ। मेरी इस सक्सेस से मेरी फैमिली बहुत खुश और एक्साइटेड है। मैंने यह अपनी मां गीता बाली के लिए किया।

एक्टर के तौर पर फ्लॉप रहे:

एक एक्टर के रूप में आदित्य कपूर की पहली फिल्म जगमोहन मूंदड़ा की चेज थी। भले ही इससे पहले वह सत्यम शिवम सुंदरम में शशि कपूर के बॉडी डबल बने थे। इसके अलावा उन्होंने ‘दिल तेरा आशिक’ में छोटा सा किरदार निभाया था। चेज़ के बाद उन्होंने ‘मुंबई 118’ में एक व्यापारी की भूमिका निभाई थी। आदित्य ने कपूर ने दिवांगी ने हद कर दी, ‘इसी लाइफ में’, ‘से यस टू लव’ और ‘यमला पगला दीवाना 2 में भी काम किया। हालांकि, अब वह लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं।

(साभार न्यूज़ वेबसाइट)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *