Rohit Sharma also said goodbye to T20I format after the press conference. :टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है. इस मैच में विराट कोहली ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन इस जीत के एक ऐसी खबर सामने आई जिसकी भारतीय क्रिकेट फैन्स को सदमा से कम नहीं था. आइए जानते है इस आर्टिकल में.
पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे विराट कोहली की शानदार अद्भुत पारी:
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पूर्व 7 पारियों में महज 75 रन बना पाए थे. मगर उन्हें ऐसे ही बड़े मैच का प्लेयर नहीं कहा जाता. कोहली ने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच और अपने करियर के भी फाइनल मैच में 76 रन की लाजवाब पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया. लेकिन मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में विराट कोहली की बात पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को झंकझोर कर रख दिया.
मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन कोहली का ऐलान:
मैच के बाद इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा, “यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप था. हम यही सब हासिल करना चाहते थे. एक दिन आप सोचते हैं आपसे रन नहीं बन रहे और तभी यह हो जाता है. भगवान जो करता है अच्छा करता है. यह मेरा लिए ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ वाली स्थिति थी. यह मेरा भारत के लिए आखिरी टी20 मैच था. हम इस वर्ल्ड कप को उठाना चाहते थे. हम अगर हार भी जाते तो भी मैं अपने संन्यास का एलान करने वाला था.”
Rohit Sharma also said goodbye to T20I format after the press conference:
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनते ही एक तरफ जहां फैंस खुशी में झूम रहे थे, वहीं दूसरी और रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया। पहले विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते हुए अपने संन्यास की घोषणा की और फिर इसके बाद रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद T20I फॉर्मेट को अलविदा कहा दिया।
दोनों दिग्गज क्रिकेटर को भरपूर सम्मान:
इन दोनों दिग्गजों अगला के रिटायरमेंट के बाद तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे लेख इस कड़ी में टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी दिल खोलकर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि हम सब इन दोनों दिग्गजों को मिस करेंगे, मगर हम उन्हें इससे बढ़िया फेयरवेल नहीं दे सकते थे।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)