Karisma Kapoor’s debut hero Harish :साल 1991 में आई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से करिश्मा कपूर ने डेब्यू किया था. इसी फिल्म में उनके अपोजिट हरीश कुमार लीड रोल में नजर आए थे, इसके बाद उन्होंने की सुपरहिट फिल्में दी. बहुत छोटी सी उम्र में ही हरीश ने अपनी बड़ी पहचान बना ली थी. उनके फैंस भी काफी तादाद में हो गए थे। लेकिन अचानक उन्होंने फिल्मों से क्यों दूरी बना ली, आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.
हरिश कुमार का फिल्मी करियर:
बॉलीवुड की लोलो यानी कि करिशमा कपूर ने 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से अपने सिने करियर की शुरूआत की थी, फिल्म में उनके साथ एक्टर हरीश कुमार को कास्ट किया गया था. अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हरीश ने अपने करियर में कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में काम किया है.

गोविंदा की साल 1995 में आई सुपरहिट फिल्म कुली नंबर वन में भी हरीश कुमार नजर आए थे. इस फिल्म में भी करिश्मा कपूर लीड रोल में थे. लेकिन यहां करिश्मा की जोड़ी गोविंदा के साथ बनी. इस तरह करियर की शुरुआत में हरीश कई हिट और सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा बने. लेकिन इसके बाद उनको कुछ भयंकर बीमारी हो गई.
हरिश कुमार को थी यह बीमारी:
फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही हरीश कुमार का वजह काफी बढ़ने लगा था. जिसका सीधा असर उनके काम पर भी हो रहा था. इसी बीच उनकी रीढ़ की हड्डी में भी परेशानी होने लगी. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया कि वह बेड से उठ ही नहीं पाए.
हुई थी बचपन में यह बीमारी:
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डॉक्टर्स ने हरीश को बताया था कि बचपन में उन्हें स्पाइल इंजरी हुई थी और उसी वजह से वह स्लिप डिस्क का शिकार हो गए. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें एक्टिंग से दूरी बनाने की सलाह दी और देखते ही देखते वह एक्टिंग की दुनिया से गुमनामी के अंधेरे में खो गए. फिलहाल वह 48 की उम्र में अपनी नीजी जीवन में व्यस्त हैं.
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)