India vs England T-20 World Cup match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर गरजा। उन्होंने एक ही मैच में विराट कोहली, जोंस बटलर और पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।
रोहित शर्मा ने तोड़ा जोंस बटलर का रिकॉर्ड:
रोहित शर्मा अब टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2022 में 225 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने इस सीजन में अब तक 248 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम पर दर्ज है। उन्होंने साल 2021 में 303 रन बनाए थे।
हिटमैन ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड:
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी के दम पर 248 रन बनाए और वो एक टी20आई सीरीज या टूर्नामेंट में भारत की तरफ से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। रोहित ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 231 रन बनाए थे।
रोहित ने तोड़ा दिया पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज का रिकॉर्ड:
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए और वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। रोहित शर्मा के अब टी20 वर्ल्ड कप में 113 चौके हो गए हैं जबकि महेला जयवर्धने ने इस टूर्नामेंट में 31 मैचों में कुल 111 चौके लगाए थे। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने कुल 105 चौके लगाए हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर 103 चौके के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। तिलकरत्ने दिलशान 101 चौके के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
रोहित शर्मा ने तोड़ा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का गुरुर:
रोहित ने कप्तान के रूप में टी20 इंटरनेशनल में अपनी 49वीं जीत दर्ज की और पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। बतौर कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 85 मैचों में 48 जीत हासिल की है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने सिर्फ 61 मैचों में 49 जीत दर्ज की है।
साभार न्यूज़ वेबसाइट)