What is car drainage? – जून महीने के बितते ही पूरे देश में मानसून की बहार होगी। ऐसे में सभी मानसून की बारीश में घूमने फिरने का प्लान बनाएंगे। कुछ लोग बारीश में अपनी कार से ही लॉग ड्राइव पर जाने की इच्छा रखते हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि अगर बारिश के मौसम में अपनी कार का सही देखभाल नहीं किया जाएं तो कार कबाड़ बन सकता है, खासकर पानी और बारिश के मौसम में। आपको हम इस आर्टिकल में अपने कार को कबाड़ बनने से कैसे रोके इसकी जानकारी दे रहे हैं।
कार का ड्रेनेज क्या है?
आपको बता दें कि कार कंपनियां कार को इस तरह से डिजाइन करती हैं कि गाड़ी को साफ करते वक्त जो पानी अंदर चला जाता है, वो ड्रेनेज होल के जरिए आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। कार चलाने वाले कई लोग कार के ड्रेनेज होल के बारे में नहीं जानते हैं। आगे जानिए कार में कहां पर होते हैं ड्रेनेज होल।
कार में कहां कहां होता है ड्रेनेज होल:
1- कार के बोनट के किनारों पर छोटे-छोटे छेद होते हैं। कार की सफाई और बारिश का पानी कार में जाने पर इन छेदों के जरिए ही आसानी से बाहर आ जाता है।
2- कार में जहां पर फ्यूल डाला जाता है, यानी कि फ्यूल कैप के आसपास भी छोटे छेद दिए गए होते हैं। ऐसे में जब भी फ्यूल डालते समय या फिर बारिश का पानी इसमें जाता है तो छेदों के जरिए पानी बाहर निकाला जा सकता है।
3- कार की विंडशील्ड पर वाइपर्स के किनारों पर भी पानी को बाहर निकालने के लिए छेद दिए गए होते हैं। इनकी मदद से कार के अंदर जाने वाले पानी को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।
इसके अलावा कार के दरवाजों के नीचे भी छोटे-छोटे होल होते हैं। गाड़ी की सफाई करते वक्त जो पानी कार के अंदर चला जाता है, वो इन्हीं छेदों के जरिए आसानी से बाहर आ जाता है। अगर इसमें बारिश और सफाई का पानी चला जाए तो इसे साफ करने के लिए छोटे ब्रश का सहारा लेना चाहिए। इसके अलावा ड्रेनेज को साफ करने के लिए किसी छोटे पाइप की मदद भी ली जा सकती है।
इन सब उपायों से आप अपनी कार को जंग से कभी कबाड़ नहीं बनने दे सकते हैं। तो मानसूनी बारिश में अपनी पसंदीदा कार पर सवार होकर चमचमाती गाड़ी में जरुर घूमने जाएं।
(साभार न्यूज़ वेबसाइट)