7 big announcements made in Budget 2024
7 big announcements made in Budget 2024

बजट 2024: चुपके से युवाओं के लिए खुल गया रोजगार का पिटारा, 7 बड़ी घोषणाएं हुई Budget 2024

7-big-announcements-made-in-budget-2024 : 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया गया। इस बजट में युवाओं के लिए कई लोकलुभावन घोषणाएं कर दी गई है। हम इस पोस्ट में बात करते हैं उन 7 घोषणाएं जो युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा। तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए. युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट और रोजगार पर विशेष फोकस किया गया है. आइए जानते हैं एक एक प्वाइंट.

7-big-announcements-made-in-budget-2024

इस साल के बजट में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास की योजनाओं की घोषणा की गई है, जिसमें 5 वर्षों में ₹2 लाख करोड़ का केंद्रीय आवंटन किया गया है. इसके अलावा पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए खास सौगात दी जा रही है.

बीते कुछ सालों से बेरोजगारी बड़ी समस्या बनकर उभरी है. हाल ही में हुए आम चुनावों में भी बेरोजगारी को विपक्षी दलों ने सबसे बड़ा मुद्दा बनाया. शायद यही वजह है कि इस साल के बजट में सरकार ने युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण पहलें और योजनाएं शामिल की हैं. नीचे दिए गए 7 बिंदुओं से समझिए कि इस साल के बजट में युवाओं के लिए क्या-क्या है.

1- 1लाख रुपये तक की सैलरी वाले रोजगार के लिए नई स्कीम

2- मॉडल स्किल लोन स्कीम का दायरा बढ़ाकर 7.5 लाख किया जाएगा

3- मॉडल स्किल लोन की गारंटी गवर्मेंट प्रोमोटेड फंड से दी जाएगी

4- हर अतिरिक्त रोजगार के लिए सरकार शुरू के 2 साल के लिए 3000/महीने का EPFO योगदान कंपनी को वापस देगी

5- मुद्रा लोन की सीमा बढ़ी, पुराना लोन चुकाने वालों के लिए लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई

6- देश के 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप को स्कीम के जरिए बढ़ावा देंगे

7- सरकार की इंटर्नशिप स्कीम से 1 करोड़ युवाओं को फायदा होगा

इन पहलों के माध्यम से, यह स्पष्ट होता है कि इस साल के बजट में युवाओं के विकास, रोजगार और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगा.

(साभार न्यूज़ वेबसाइट)

 

 

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *