5 T20 matches : 6 जुलाई से शुरू हो रहे भारत जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों के बगैर जिम्बाब्वे पहुंची टीम इंडिया के लिए मुश्किल चुनौती यह होगी कि भारतीय टीम में शुभमन गिल का ओपनिंग जोड़ीदार कौन बनेगा। यहां दो नाम सामने आ रहे हैं। दोनों ने आईपीएल में ओपनिंग करते हुए अच्छी साझेदारी निभाई है। तैं आइए जानते हैं कि यह दोनों कौन है इस आर्टिकल में।
जिम्बाब्वे के सीरीज के लिए कप्तान चुने गए शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी, इसलिए वे लंबे समय बाद मैदान में नजर आएंगे। वे पारी का आगाज करेंगे, लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा। वैसे तो गिल के पास दो विकल्प हैं।
अभिषेक शर्मा:
अभिषेक शर्मा को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खूब रन बनाए थे। ऐसे में वे बेहतर साबित हो सकते हैं। उनका डेब्यू सीरीज है जिम्बाब्वे दौरे से।
ऋतुराज गायकवाड़:
दूसरे विकल्प के तौर पर शुभमन गिल का जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते है। वह अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार है, लेकिन एक पेंच सामने आ सकता है जो टीम मैनेजमेंट नहीं चाहेगी।
लेकिन सवाल ये है कि क्या टीम दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ उतरेगी या फिर लेफ्ट राइट का कॉबिनेशन उतरेगा। शुभमन गिल जहां दाएं हाथ के बल्लेबाज है, वहीं अभिषेक शर्मा बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।
5 टी-20 मैचों की सीरीज में अगर पहले मैच में ही यह तय कर लिया जाता है कि भारतीय ओपनिंग जोड़ी किसकी होनी चाहिए तो आगे इसके लिए टीम टेंशन फ्री हो सकती है। जैसा कि मालूम हो मौजूदा भारतीय टीम में टी-20 ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में एक ओपनिंग जोड़ी की भारतीय टीम को तलाश है। जिसमें शुभमन गिल के साथ कौन वाली बात सामने आ रही है।