360° सेल्फी बूथ बिजनेस – आजकल सेल्फी लेकर स्टार्ट सोशल मीडिया पर फोटो डालने का अलग ही ट्रेड चल रहा है। जबकि एक 360 डिग्री सेल्फी वीडियो रील का भी ट्रेड काफी तेजी से चल रहा है। जिससे आम बोलचाल की भाषा में घूमने वाला रील कहते हैं। यह काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी होती है। लेकिन क्या आपको पता है आप सेल्फी बूथ बिजनेस करके, इस तरह की वीडियो को और बढ़ावा देकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और यह मुनाफा 10-15000 नहीं बल्कि 50000 से 100000 महीने तक आप कमा सकते हैं। तो लिए हम जानते हैं इस पोस्ट में की यह बिजनेस हम कैसे शुरू कर सकते हैं और यह बिजनेस हम कहां पर कर सकते हैं।
360° सेल्फी बूथ बिजनेस कैसे करें –
सेल्फी बूथ की कीमत-
अगर हम सेल्फी बूथ की कीमत की बात करें तो, एक समान सेल्फी बुथ की कीमत 20 से 30 हजार रुपए के बीच पड़ते हैं। लेकिन एक अच्छे क्वालिटी की सेल्फी बुथ की कीमत लगभग ₹35,000 तक पड़ जाएंगे। यह आमतौर पर आसानी से आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर मिल सकती है।
सेल्फी बूथ बिजनेस कहां करें?
हम सेल्फी विथ बिजनेस कहां पर करें इसकी बात करें तो।
1- मेलों में आप सेल्फी बूथ स्टोर लगा करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर एक दिन का मेला हो तो, 1 मिनट की वीडियो शूट में आप एक व्यक्ति से ₹40 से ₹60 रुपए तक ले सकते हैं। अगर मेले में 200 लोग भी सेल्फी बुथ पर वीडियो शूट करते हैं तो आपकी एक दिन की इनकम 8-12 हजार हो सकती है।
2- शादियों के अवसर पर आप सेल्फी बुथ भाड़े पर देकर कर 5 से 10000 एक दिन का कमा सकते हैं।
3- यूं तो हमारे देश में अब बच्चों के साथ बड़े भी बर्थडे पार्टी मनाया करते हैं। इसका फायदा उठाते हुए आप सेल्फी बूथ भाड़े पर देकर भी यहां से भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
4- इन सब के अलावा आप उन भीड़भाड़ वाले जगह का भी सिलेक्शन कर सकते हैं। जहां से आप प्रतिदिन सेल्फी बूथ लगा करके आसानी से 3-6 हजार प्रतिदिन कमा सकते हैं।
5- पिकनिक स्टॉप पर भी आप सेल्फी बूथ लगा करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
तो साथियों आपको मैं बता चुका हूं की सेल्फी बूथ से आप महीने की कितनी इनकम कर सकते हैं और यह आपको कहां पर मिल सकते हैं और इन्हें आप कहां पर लगा करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही अपने लिए एक अच्छा सेल्फी बूथ बुक करें और उन प्वाइंटों को आप देखें अपने शहर में की कहां पर आप इसका बिजनेस कर सकते हैं तो बेरोजगार मत बैठिए और कुछ रोजगार करने के लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है आपके लिए।